- मंदिर में रखवाई गई चंदेलकालीन मूर्ति
शिवम सिंह, संवाददाता
बांदा। खप्टिहा मे 2 दिन पहले मंदिर से चंदेल कालीन मूर्ती चोरी होने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया था मंदिर के पुजारी स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुचे सीओ सदर सत्यप्रकाश ने पूरे मामले मे 2 टीमे लगाकर खुद चोरो की तलाश मे जुट गए जिसके बाद चोरो सुगबुगाहट हुई और डर के मारे चोरो ने देर मूर्ती को मंदिर मे जाकर रख दी है
मंदिर से मूर्ती चोरी की सूचना के बाद मौके पर पहुचे डिप्टी एसपी सत्यप्रकाश शर्मा ने मामला दर्ज करवाकर 2 टीमे पुलिस की लगाई और खुद देर रात कई पुलिस टीमो के साथ चोरो की तलाश मे जुट गए। पैलानी थाना क्षेत्र के खपटीहा कला गाँव में सैकड़ों वर्ष पुरानी चंदेल कालीन मूर्ती चोरी होंने से ग्रमीणों मे भारी आक्रोश देखने को मिला था।
डिप्टी एसपी ने मामले को गंभीरता से लिया चोरो की तलाश के साथ कुछ स्थानो मे छापेमारी की गई चोर गिरोह दहशत मे आए और मंदिर मे मूर्ती रख गए जब सुबह मंदिर के पुजारी और देवी भक्तों ने देखा की मंदिर मे पुन्हा पाथेश्वरी देवी मूर्ती आ गई है तो लोगो में भारी खुसी देखने को मिली है मौके पर पहुचे डिप्टी एसपी और पुलिस टीम को श्रदालुओ ने धन्यवाद और आभार व्यक्त किया है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.