- कर्मचारी महासंघ ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया
शिवम सिंह, संवाददाता
जसपुरा। वर्तमान सरकार द्वारा ग्राम विकास विभाग द्वारा मनरेगा कर्मियों के विरुद्ध बिना पद सृजित किए हुए जेम पोर्टल से नियुक्त, पद सृजन उपरांत समायोजन न किए जाने सहित महिला मेट चयन जैसे प्रतिकूल निर्देश निर्गत किए जाने के कारण सहित अन्य कई मांगों को लेकर आज सोमवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं अनशन किया।
धरने को सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेश मनरेगा कर्मचारी महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष राम प्रकाश मिश्रा ने कहा कि बिना पदों के सृजन किए ही जेम पोर्टल से नियुक्तियां किया जाना तथा प्रशासनिक मद से सेवा प्रदाता को भुगतान किया जाना गम्भीर वितीय अनियमितता हैं। अतः जेम पोर्टल को तत्काल प्रतिबंधित किया जाए, पूर्व में मनरेगा कर्मियों के पदों को सृजित कर पदों की निरंतरता बनाये रखते हुए सभी कर्मियों का समायोजन किया जाए।
ईपीएफ का नियोक्ता अंश दिया जाए, अनुच्छेद 21 में वर्णित जीवन के अधिकार के तहत उक्त सामाजिक सुरक्षा व मानव संसाधन नीति बने, मानदेय बढ़ाया जाए, सभी मनरेगा कर्मियों की सेवा पुस्तिका बनाई जाए आदि की मांग की।इसके बाद मांगो को लेकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारी जसपुरा राघवेंद्र तिवारी को सौपा। इस दौरान आर के साहू, अभिमन्यु सिंह, पंकज कुमार सहित दर्जनों मनरेगा कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.