- सपा के प्रतिनिधि मण्डल ने पीड़ित परिवार को दी संत्वना
बांदा। देश विदेशों में अपनी प्रतिभा का डंका बजा चुंकी मॉडल की मां ने पुलिस की प्रताड़ना से आजिज आकर फेसबुक में लाईव सुसाईड करने का मामला गर्माता जा रहा है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मण्डल सोमवार को एमएलसी राजपाल कश्यप की अगुवाई में पीड़िता के घर पहुंचा। इस मौके पर एमएलसी ने कहा कि समाजवादी पार्टी महिला की लड़ाई पूरी ताकत के साथ लड़ेगी। उसका इंसाफ दिलाया जायेगा। विधानसभा व विधानपरिषद के आगामी सत्र में यह मुद्दा प्रमुखता से उठाया जायेगा।
सोमवार को सपा का 8 सदस्य प्रतिनिधि मंडल दोपहर को पीड़ित परिवार से मिला प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप ने कहा कि हर सम्भव मदद व दोषियों के खिलाफ कडी से कड़ी कार्रवाई की जाने चाहे वो शासन प्रशासन का क्यों ना हो और पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाये व मृतक की लडकी को सरकारी नौकरी भी दी जाये।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर एमएलसी राजपाल कश्यप के नेतृत्व में बांदा पहुंचे प्रतिनिधिमंडल, महिला के आत्महत्या करने पर परिजनों ने लगाए थे पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर आरोप, जिसकी जांच करने एवं पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंचा सपा का प्रतिनिधि मंडल इस मौके पर पूर्व विधायक विशम्भर यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष शबीम बांदवी, जिलाध्यक्ष विजयकरण यादव, नगरपालिका अध्यक्ष मोहन साहू सहित अन्य लोग मौके पर मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.