- सपा यूब बिग्रेड की बैठक सम्पन्न
बांदा। रविवार को जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय में मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ‘राजन चंदेल’ की अध्यक्षता में आहूत की गई। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष विजयकरण यादव व विशिष्ट अतिथि प्रदेश सचिव छात्रसभा ओम नारायण त्रिपाठी’विदित’, अजय चौहान नि. राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य यूथ ब्रिगेड, प्रियांशु गुप्ता जिला कोषाध्यक्ष, मुशीर अहमद जिला अल्पसंख्यक सभा मौजूद रहे।
जिलाध्यक्ष विजयकरन यादव ने पदाधिकारियों व कार्य कर्ताओ से संवाद कर समाजवादी पार्टी की सरकार के समय चल रही योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि अखिलेश यादव ने अपने मुख्यमंत्री काल में किसानों को सबसे ज्यादा मदद की है। प्रदेश सचिव छात्रसभा ओम नारायण त्रिपाठी विदित ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री यादव जी ने छात्रों को लैपटॉप हो चाहे वह मुफ्त सिंचाई व्यवस्था हो और चाहे किसानों को फ्री बिजली देने का काम किया है।
जिलाकोषाध्यक्ष प्रियांशु गुप्ता ने कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ अनर्गल बयानबाजी, महिलाओं का उत्पीड़न कर हमारे कार्यकर्ताओ पर फर्जी मुकदमे जो लिखा है 2022 में सरकार बनते ही सारे मुकदमे वापिस होंगे। इस मीटिंग का संचालन यूथब्रिगेड जिला महासचिव मुलायम यादव ने की।
इस मौके पर जिलाउपाध्यक्ष अशोक श्रीवास, जिलाध्यक्ष शिक्षक सभा द्वारिका यादव, जिलाकोषाध्यक्ष प्रियांशु गुप्ता, पूर्व मंत्री अच्छेलाल निषाद, सनत दीपू, आशीष श्रीवास्तव, दिनेश यादव, प्रदीप परिहार, ओम नाथ, अंकित मिश्र, विक्की खान,अर्जुन यादव, उदय प्रताप, शैलेन्द्र खेंगार, श्रीकांत यादव, मनीष यादव, राजू प्रजापति, प्रसून शिवहरे, सूरज शिवहरे, विक्की तिवारी व एक सैकड़ा समाजवादी साथी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.