Banda News : सीएचसी जसपुरा में अव्यवस्थाओं का बोलबाला



  • मरीजों को नहीं मिल रहा उपचार
  • स्वास्थ्य केन्द्र में उमड़ती है मरीजों की भीड़


जसपुरा/बांदा। प्रदेश की योगी सरकार चाहे जितने दावे करें कि स्वास्थ्य विभाग में सभी गरीब जनता को सरकारी अस्पताल में निशुल्क सुविधा दी जा रहे हैं। लेकिन जसपुरा सीएचसी में योगी सरकार के उम्मीदों पर पानी फेर रहे हैं जसपुरा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक संदीप पटेल।

आपको बताते चलें कि पूरा मामला सामुदायिक स्वास्थ केंद्र जसपुरा का है। जहां पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के लाडले अधीक्षक संदीप पटेल से ना तो स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी खुश है और ना ही मरीज मरीजों को इलाज समय से नहीं किया जाता है।

इसी वजह से मजबूरन मरीज को झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज करवाना पड़ता है। गौरी कला निवासी विनय तिवारी ने बताया कि जसपुरा सीएचसी में सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और यहां के अधीक्षक संदीप पटेल की दबंगई बराबर जारी है। जिनके संपर्क में संसद विधायक आते हैं।

शिकायत करने पर भी कोई कार्यवाही नहीं होती। क्योंकि संसद विधायक के द्वारा इनके ऊपर हाथ रखा हुआ है और सीएचसी में मरीजों का इलाज नहीं होता भाजपा सरकार से अधीक्षक पर कार्यवाही करने की मांग की है।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ