Banda News : स्वच्छता एवं पोषण दिवस की बनायें और बेहतर - डीएम

 


  • ज़िले में पोषण की गुणवत्ता सुधारने हेतु जिला पोषण समिति ने लिया संकल्प


बांदा। बुधवार को जिला अधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला पोषण समिति की बैठक में जिले में पोषण अभियान के अंतर्गत विभिन्न विभागों में चल रहे कार्या की समीक्षा की गई। बैठक का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी सह जिला कार्यक्रम अधिकारी सुधीर गहलोत द्वारा किया गया। इसके बाद अंशुमन मंडल स्तरीय पोषण सलाहकार एवं देवेन्द्र कुमार जिला फील्ड समन्वयक द्वारा पीपीटी के माध्यम से प्रेजेन्टेशन किया गया। बैठक के दौरान ज़िले में पोषण की स्थिति को सुधारने हेतु समस्त विभाग किस तरह अभिसरण के तहत एक टीम बन के ज़िले को कुपोषण मुक्त बना सकते हैं यह बातें रक्खी गई।

ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस में दी जाने वाली सेवा की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए जिलाधिकारी ने कहा की वो समय समय पर इसकी अलग से बैठक लेंगें और मुख्य चिकित्साधिकारी को आदेशित किया कि सामुदाय स्तर पर उपकेंद्र और वीएचएसएनडी के दिन सही सैम बच्चों का सत्यापन एवं प्रबंधन अवश्य करवाएं, तथा जो बच्चे बिना चिकित्सीय जटिलता वाले हैं उनको प्रोटोकॉल के अनुसार आवश्यक दवाओं की किट बनवाकर  बंटवाने का आदेश दिया।

मुख्य विकास अधिकारी ने समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए वर्तमन में हो रहे कार्यों के बारे में अवगत कराया कि प्रदेश स्तर से चल रहे संभव कार्यक्रम के अंतर्गत जुलाई माह से अक्टूबर माह तक कि जाने वाली गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की जिसमे विशेष कर प्रथम 1000 दिन में गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं एवं 2 साल तक के बच्चों का खयाल रखने की बात हुई और इसी के साथ बांदा एग्री न्यूट्री मॉडल में की जाने वाली गतिविधियों कर भी प्रकाश डाला। बैठक में डीसी एनआरएलएम, मुख्य चिकित्साधिकारी, डीपीएम, समस्त अधीक्षक, सीडीपीओ, मुख्य सेविका एवं संबंधित विभाग के अधिकारी तथा यूनिसेफ प्रतिनिधि उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ