Banda News : दूरदर्शन केंद्र में भी हुआ वृक्षारोपण का शुभारंभ



बांदा। बुधवार को स्थानीय इंद्रानगर स्थित दूरदर्शन केंद्र में वृक्षारोपण कार्य किया गया। जिसमें श्रीराम जी गुप्ता गोमती मेडिकल बांदा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वृक्षारोपण कार्य में श्री सजल कुमार रेन्डर के साथ आदरणीय श्री घनश्याम गुप्ता सहायक अभियंता, आदरणीय अजय शंकर त्रिपाठी सहायक अभियंता ने आंवला, कदम, आम, पलाश और जामुन इत्यादि के वृक्ष लगाए। 

इस अवसर पर सभी ने हर पौधे की रक्षा करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर आदरणीय श्री घनश्याम गुप्ता ने कहा कि करोना काल में जिस तरह ऑक्सीजन की कमी से लोग जूझ रहे थे यदि वृक्षारोपण की तरफ लोगों ने ध्यान दिया होता तो शायद स्थिति इतनी भयानक नहीं होती। 

अजय शंकर त्रिपाठी सहायक अभियंता ने कहा कि वृक्ष हमारा जीवन है जिससे हमें शुद्ध वायु मिलती है हम एक दिन बगैर भोजन के रह सकते हैं परंतु वायु के वगैर नहीं। सजल कुमार रेन्डर ने आदरणीय श्री राम जी गुप्ता को वृक्ष मित्र की उपाधि देते हुए उनका आभार व्यक्त किया और उनके इस कार्यक्रम की सराहना की। 

उन्होंने बताया कि पूरे बांदा भर में जगह-जगह जिस तरह से रोज आपने अपनी दिनचर्या बना  रखी है वह अनुकरणीय है। जिस तरह से हम रोज खाना खाते हैं ठीक उसी तरह से रोज हम सब को कहीं न कहीं वृक्षारोपण भी करना चाहिए। जितना हो सके हमें औषधीय गुणों वाले पौधों को लगाना चाहिए। इस कार्यक्रम में शिवकुमार,राजनरेश, दिलीप कुरील, रिशि गुप्ता उपस्थित रहे। अन्त में पुनः सभी का धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ