Banda News : शंभू ने संभाली ब्लाक प्रमुख बिसण्डा की कमान


  • उपजिलाधिकारी ने ग्रहण कराई पद एवं गोपनीयता की शपथ

ओरन/बांदा। उप जिलाधिकारी ने नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। बिसंडा ब्लाक परिसर में आज दोपहर भव्य समारोह के साथ सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी की उपस्थिति में नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख शंभू प्रसाद कोटार्य को उप जिला अधिकारी अतर्रा सौरभ शुक्ला ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके उपरांत नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख शंभू प्रसाद ने उपस्थित क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन ओरन मंडल अध्यक्ष रामबाबू त्रिपाठी ने किया।

कार्यक्रम में जगराम सिंह चौहान, अनुभा श्रीवास्तव वीडिओ, अरुण कुमार कुशवाहा एडीओ पंचायत,  नगर पंचायत अध्यक्ष योगेश कुमार द्विवेदी, देव मूरत द्विवेदी, लखन लाल राजपूत, सीताराम वर्मा, राजेश सिंह परिहार, अभिषेक शिवहरे, कुलदीप शिवहरे, आशू शिवहरे, भोला कबीर, रसिक शिवहरे, नरेश चंद्र गुप्ता, जीतू सिंह, रणजीत सिंह मंडल अध्यक्ष बिसंडा, किशन शिवहरे, सुरेंद्र शिवहरे एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ