- क्षेत्र पंचायत चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निकला मार्च
बबेरु/बाँदा। आगामी क्षेत्र पंचायत चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ बैठक की गई है, और कस्बा व ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस फोर्स के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया है। मामला बांदा जनपद के बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत का है। जहां पर 10 जुलाई को क्षेत्र पंचायत का चुनाव कराया जा रहा है।
जिसमें बांदा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर बबेरू क्षेत्राधिकारी सियाराम के नेतृत्व में क्षेत्र पंचायत चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए क्षेत्र पंचायत सदस्यों को बुलाकर कोतवाली में बैठक की गई है। और सभी को अपने अपने घरों पर सुरक्षित रहने लिए कहा गया है और अगर कोई क्षेत्र पंचायत सदस्य को डराता धमकाता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दिए जाने के लिए निर्देशित किया गया है।
और देर शाम बबेरू कोतवाली क्षेत्र के हरदौली गांव, टोलाकला, सिमौनी, अछाह गांव, व बबेरू कस्बे के मुख्य मार्गों में क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व बबेरू कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार, उपनिरीक्षक सुजीत कुमार, व पुलिस फोर्स के साथ बाइक फ्लैग मार्च निकाला गया है और फ्लैग मार्च निकालकर पुलिस लोगों को सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया। जिससे 10 जुलाई को होने वाले क्षेत्र पंचायत चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराया जा सके।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.