BANDA NEWS : प्रदेश के बांदा जनपद की टॉप छह खबरों को पढ़े एक साथ

तेज बारिश के चलते गिरा कच्चा मकान, मलबे में दबा गृहस्थी का सामान

बबेरु/बाँदा। बबेरू कस्बे के शास्त्री नगर निवासी जितेंद्र कुमार का तेज बारिश के चलते रिहायशी कच्चा मकान गिर गया। जिसमें मकान मालिक जितेंद्र कुमार ने बताया कि तेज बारिश के चलते बुधवार की सुबह अचानक कच्चा रिहायशी मकान गिर गया है। जिससे मकान में रखा लाखों का गृहस्थी का सामान मलबे में दब गया और मकान मालिक का भारी नुकसान हो गया है। वहीं परिवार के लोग दूसरे कमरों पर सो रहे थे और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। वहीं मकान मालिक मलबे से गृहस्थी का सामान निकालने की कोशिश में जुटे हुए हैं। और इसकी सूचना मकान मालिक ने संबंधित अधिकारियों को दे दी है।

मण्डल युद्ध स्तर पर किया जाये तालाब खुदाई का कार्य : आयुक्त

  • आयुक्त ने की खेत-तालाब योजना की समीक्षा

बांदा। मण्डल में तालाब खुदाई का कार्य युद्ध स्तर पर किया जाए जिससे अधिक से अधिक तालाब शीघ्र तैयार हो सकें तथा इस वर्ष भी इन तालाबों में जल संचय हो सके। मण्डल में 600 तालाबों की खुदाई का कार्य 07 अगस्त तक प्रारम्भ करा दिया जाए तथा इस कार्य की जिलाधिकारी प्रत्येक दिन समीक्षा करें। आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बांदा दिनेश कुमार सिंह ने उपरोक्त निर्देश खेत-तालाब योजना की आयुक्त कैम्प कार्यालय में सम्पन्न बैठक में दिये। उन्होंने कहा कि मण्डल के प्रत्येक जनपद में 07 अगस्त तक 150 नये तालाबों की खुदाई का कार्य प्रारम्भ किया जाए। 

श्री सिंह ने अग्रणी जिला प्रबन्धक को निर्देश दिये कि खेत-तालाब योजना के अन्तर्गत जो धनराशि किसानों के खातों में भेजी जा रही है उसे ऋण में समायोजित न करें क्योंकि इससे योजना का कार्य प्रभावित हो रहा है। आयुक्त ने उप निदेशक उद्यान को निर्देश दिये कि खेत-तालाब योजना के लाभार्थियों को स्प्रिन्कलर योजना का लाभ प्रदान कराया जाए जिससे कम पानी में अधिक सिंचाई हो सके। आयुक्त ने भूमि संरक्षण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो तालाब अब तक खोदे जा चुके हैं उनके चारों ओर वृक्षारोपण कराया जाए।

श्री सिंह ने मत्स्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि विगत वर्षों में जो तालाब खोदे गये हैं उनसे सम्बन्धित किसानों को मत्स्य पालन के लिए प्रेरित किया जाए जिससे किसानों की आमदनी बढ सके। समीक्षा में पाया गया कि खेत-तालाब योजना के अन्तर्गत मण्डल में अब तक 1200 तालाब खुद चुके हैं। जनपद महोबा में इस योजना में सबसे अच्छा कार्य हुआ है। इस जनपद में खेत-तालाब योजना के अतिरिक्त 1200 तालाब मनरेगा से भी खोदे जा चुके हैं। बैठक में उप निदेशक भूमि संरक्षण नरेन्द्र सिंह, उप निदेशक भूमि संरक्षण जी.राम, उप निदेशक कृषि प्रसार राम कुमार माथुर, उप निदेशक सूचना भूपेन्द्र सिंह यादव, उप निदेशक उद्यान तथा मण्डल के सभी जिलों के भूमि विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

सार्वजनिक आम रास्ते में दबंगों द्वारा किया जा रहा कब्जा व निर्माण

  • ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को दिया शिकायती पत्र
  • जनहित में तत्काल कार्य रोकने और दबंगों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की उठाई मांग

बांदा। प्रदेश की योगी सरकार भले ही जीरो टॉलरेंस की बात करे परंतु जनपद प्रशासन बहुत सुस्त और बीमार प्रतीत हो रहा है। आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए त्वरित कार्यवाही जनपद के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा नही की जाती है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आयोजित होने वाले जनता दरबार में शिकायतों का अंबार देखकर ये बयान दिया है कि पुलिस की कार्यशैली संदिग्ध है। आमजन अपनी समस्याओं के समाधान हेतु दर दर भटक रहा है। जनपद के जिम्मेदार अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों से भागते नजर आ रहे हैं। मामला जनपद के पैलानी तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत अलोना का है जहां सार्वजनिक आम रास्ते का गांव के ही दबंगों द्वारा कब्जा किया जा रहा है। गौरतलब है कि ये आम रास्ता लगभग 12 फुट का है यहीं से ग्रामीणों का आना जाना लगा रहता है। कृषि यंत्रों, ट्रैक्टरों आदि का आना जाना इसी रास्ते से होता है। 

ग्राम पंचायत अलोना के पीड़ित ग्रामीणों ने जिलाधिकारी बांदा को शिकायती पत्र देते हुए अवगत करवाया कि गांव के ही दबंग किस्म के अवधेश सोनी पुत्र साधू सोनी लगभग 12 फुट चौड़े आम सार्वजनिक रास्ते पर कब्जा कर अपना मकान बनवा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इस अवैध कब्जे और निर्माण की शिकायत 28/06/21 को उपजिलाधिकारी पैलानी से लिखित में की गई थी परंतु कोई ठोस कार्यवाही अब तक नही हुई है। ग्रामीणों ने कहा आजिज आकर आज जिलाधिकारी बांदा को शिकायती पत्र देते हुए तत्काल कार्य रोकने और दबंगों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग उठाई है। 

ग्रामीणों ने जानकारी दी है कि यदि यह निर्माण हो गया तो स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा क्योंकि रास्ता मात्र चार फुट का ही बचेगा जिसमे नाली भी शामिल है। जिलाधिकारी बांदा ने मामले का संज्ञान लेकर कठोर कार्यवाही का आश्वासन दिया है। अनिल सोनी पुत्र स्व. शिव नारायण सोनी, भरत लाल सोनी पुत्र स्व. सहदेव सोनी, संतोष सोनी पुत्र साधू सोनी, विजय बहादुर साहू, भोला प्रसाद, ममता, राधारानी आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।

गड्ढे में तब्दील हुआ बाँदा-बिसंडा सड़क मार्ग, सरकारी दावों को खुली पोल

बांदा। गढ्ढों में तब्दील बांदा- सिंहपुर मार्ग लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है। कई बार मरम्मत भी हुई लेकिन चंद दिनों में ही रास्ते की हालत खराब हो जाती है। इन दिनों बारिश के चलते सड़क पर दोपहिया वाहन से निकलना तक दूभर है। आपको बता दे कि बारिश के दिनों में बांदा- बिसंडा मार्ग में ग्रामीणों को काफी दिक्कत उठानी पड़ रही है। विधानसभा अध्यक्ष अरुण कुमार पटेल(अपना दल एस बबेरु )का आरोप है कि कई किलोमीटर के खराब मार्ग पर आए दिन लोग गिरकर घायल हो जाते हैं। 

पटेल जी का कहना है कि कई बार यह मार्ग बना लेकिन कुछ दिन बाद गड्डे हो जाते हैं। आरोप है कि बनाते समय मानक और गुणवत्ता का ध्यान नहीं दिया जाता है। यही वजह है कि कुछ दिन में ही सड़क ध्वस्त हो जाती है। सरकार ने कच्चे रास्तों को पक्का करने की बहुत सी घोषणाएं की हुई हैं, जिन पर विभागीय अधिकारी काम करने का दावा करते हैं। लेकिन, जो सड़कें पहले से ही पक्की हैं और गड्ढों में तब्दील हो रही है उनकी तरफ न तो सरकार के नुमाइंदों व जनप्रतिनिधियों का ध्यान जा रहा है और न ही विभाग के कार्यालयों में बैठे उच्च अधिकारियों का।

सड़कों की मरम्मत के लिए प्रति वर्ष लाखों रुपये का बजट विभागों में आता है। सड़कों की हालत को देखकर ऐसा लगता है यह बजट मात्र फाइलों में ही पूरा हो रहा है तथा सरकार का गड्ढा मुक्त सड़कों का अभियान भी दम तोड़ता हुआ नजर आ रहा है। लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के चलते बाँदा - बिसंडा रोड पर गड्ढों में तब्दील होता दिखाई दे रहा है। गड्ढे होने के कारण वाहन चालकों और राहगीरों को जान का जोखिम बना रहता है। यह सड़क बाँदा शहर को बिसंडा - ओरन से होते हुए सिंहपुर - पहाड़ी (चित्रकूट) व राजापुर - प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ती है। सड़क पर गड्ढे होने के चलते वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं। 

इस रोड में अधिक गढ्ढे होने के कारण दो वाहनों का एक साथ निकलना दुर्घटना को न्यौता देना जैसा ही है। विभागीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि उक्त सड़क के गड्ढे को भरवाने की जहमत तक नहीं उठा रहे हैं। अपना दल एस पार्टी बबेरु के विधानसभा अध्यक्ष अरुण कुमार पटेल ने बताया कि इस रोड से रोजाना सैकड़ों हल्के व भारी वाहन गुजरते हैं। सड़क पर गड्ढे व्याप्त होने के कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। विभाग में सड़कों की मरम्मत के नाम से जो पैसा आता है उसकी भी जांच विभाग के मंत्री से शिकायत करेगें।

सेवानिवृत्त शिक्षकों को दी गई भावभीनी विदाई, ब्लाक संसाधन केन्द्र जसपुरा में हुआ आयोजन

शिवम सिंह, संवाददाता 

जसपुर/बांदा। बुधवार को ब्लाक संसाधन केंद्र जसपुरा में प्राथमिक शिक्षक संघ जसपुरा के द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षकों का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि आनंद कुंवर पटेल खण्ड शिक्षा अधिकारी जसपुरा मां सरस्वती पर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्य क्रम के आयोजन राजवीर सिंह अध्यक्ष एवं छोटे बाबू मंत्री के द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम की ब्यवस्था चन्द्र मोहन साहू वरिष्ठ उपाध्यक्ष व राजेन्द्र प्रसाद कोषाध्यक्ष ने किय गया। संचालन शिवमंगल सिंह जी ने किया। 

सत्र 2019-20 एवं सत्र सत्र 2020-21 के सेवानिवृत्त शिक्षक अशोक कुमार सिंह जगदीश यादव जयराम सिंह, रामकृष्ण,राम चन्द्र विश्व कर्मा, सुभाष, लालदिवान बब्बू पाल आदि लोगों को एक साल, रामचरित मानस, प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया एवं मुख्य अतिथि श्रीमान खंड शिक्षा अधिकारी जसपुरा के द्वारा जसपुरा सभी शिक्षकों को अच्छे कार्य के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में रमाशंकर मिश्र, विवेक, शिवशरन, राममोहन आदि लोगों ने अपने अपने विचार रख शिक्षा के प्रति प्ररेणा दी। 

सेवानिवृत्त शिक्षकों ने अपने विचार उपस्थित ब्लाक के सभी शिक्षकों को अपने विचार साझा कर शिक्षा विभाग में अच्छे कार्य करने को प्रेरित किया। राजबीर सिंह अध्यक्ष एवं चन्द्र मोहन साहू वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने अपने विचार व्यक्त कर कार्यक्रम क समापन किया गया।

टोक्यो ओलंपिक जागरूक रिले का जनपद में हुआ भव्य स्वागत

  • भारतीय खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए बरेली से निकाली गई है रिले यात्रा

बांदा। टोक्यो ओलंपिक में प्रतिभाग कर रहे भारतीय खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए बरेली से निकाली गई टोक्यो ओलंपिक जागरूकता मशाल रिले का बुधवार जनपद में पहुंचने पर खिलाड़ियों ने स्वागत किया। इस दौरान जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में खिलाड़ियों ने मशाल लेकर रैली निकाल कर भारतीय खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। टोक्यो ओलंपिक में शामिल भारतीय खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिए प्रदेश स्तरीय टोक्यो ओलंपिक जागरूकता मशाल रिले बरेली से 23 जुलाई से प्रारंभ हुई है, जो चार अगस्त तक प्रदेश के 51 जनपदों में 3625 किमी की दूरी तय करेगी। यह रिले कई जनपदों से होते हुए आज बाँदा पहुँची। रिले का स्वागत खेल विभाग, जिला फुटबाल संघ, जिला ओलंपिक संघ आदि के द्वारा किया। इस रिले के सदस्यों में रिले के आयोजक खेल जगत फाउंडेशन के संस्थापक रतन गुप्ता, राज्य के सर्वाच्च खेल सम्मान लक्षमण पुरस्कार एवं सर्वाच्च युवा सम्मान राज्य विवेकानंद युवा पुरस्कार विजेता रविकांत मिश्रा अन्य सदस्यों में दीपक, शरद, लखन सिंह, अभिषेक सिंह शामिल हैं। 

उप क्रीड़ा अधिकारी, सचिव डीएफए, कोषाध्यक्ष डीएफए, बाँदा ने रिले दल का माल्यार्पण कर स्वागत किया। रवि कांत मिश्र ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला और ओलंपिक में भारतीय प्रतिभागियों के विषय मे विस्तार से बताया। उप क्रीड़ा अधिकारी शैलेन्द्र कुशवाहा ने भारतीय दल को शुभकामनाएं देते हुए खेल विभाग द्वारा आगे कराए जाने वाले कार्यक्रमों के विषय विस्तार से बताया। जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव कौशल त्रिपाठी ने ओलंपिक खेलों की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला। इसी क्रम में जिला फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा पौधरोपण कराया गया। इस दौरान मोहन बाबू ,पवन, स्टेडियम स्टाफ खिलाड़ियों में दुर्गेश, शिवम, मोहित, आदित्य कृष्णा, अभिनव, विकास, हिमांशु ,प्रिंस आदि उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ