- सपा की हुई करारी हार
- भाजपाई नेता नांमकन से लेकर विजयश्री दिलवाने तक रहे मौजूद
शिवम सिंह, संवाददाता
जसपुरा। जसपुरा क्षेत्र पंचायत प्रमुख में भारतीय जनता पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी राजकुमारी निषाद ने 48 मत पाकर विजय हुई। उन्होंने अपने प्रतिद्वंती विमला यादव को बुरी तरह से पराजित किया, उनको कुल 3 वोट ही मिले।जसपुरा में कुल 53 क्षेत्र पँचायत सदस्य हैं, जिसमे से सभी ने अपने मतों का प्रयोग किया। 2 वोट अनवेलेट रहे। ब्लॉक प्रमुख पद के लिए शनिवार को सुबह 11 बजे से मतदान शूरु हुआ था। जो 3 बजे तक चला। इसके बाद मतगणना शुरू हुई जो 15 मिनट में ही खत्म हो गई। हारी हुई प्रत्यशी विमला यादव को पुलिस बल ने मतगणना स्थल से सुरक्षित निकालकर उनके घर तक छोड़ने गए।
शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीओ सदर सत्य प्रकाश शर्मा, जसपुरा थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह, पैलानी थाना प्रभारी उमेश कुमार सिंह, चिल्ला थाना प्रभारी वीर प्रताप सिंह चौहान, तिंदवारी थाना प्रभारी प्रदीप सिंह यादव सहित 4 थानों की पुलिस बल, एटेलीजेंट विभाग, फायर ब्रिगेड, पीएसी बल उपस्थित रहा।
मतदान के बीच में चुनाव प्रेक्षक विनोद कुमार गौर, कृषि उपनिर्देशक रामकुमार माथुर ने मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। मतदान केंद्र में रिटर्निंग अधिकारी सुरजीत सिंह, पैलानी के उपजिलाधिकारी रामकुमार, तहसीलदार तिमराज सिंह, जसपुरा खण्ड विकास अधिकारी राघवेंद्र तिवारी व अन्य स्टाप मौजूद रहा।
मीडिया कर्मियों को रखा मतदान, मतगणना स्थल से दूर
ब्लॉक प्रमुख पद के लिए हो रहे चुनाव के लिए जिला प्रशासन के आड़ में पैलानी के तहसीलदार तिमराज सिंह ने मीडिया कर्मियों को ब्लॉक कैम्पस के बाहर करवाया। वही जब मीडिया कर्मियों ने जिला अधिकारी से बात की तो उनके द्वारा इस तरह के किसी भी आदेश को न देने की बात की गई।
इस्पेक्टर रावेंद्र तिवारी द्वारा मीडिया कर्मियों को ब्लॉक कैम्पस से बाहर किया गया। ब्लॉक प्रमुख के चुनाव के लिए बनाए गए प्रवेश द्वार के पास इधर उधर घूमते रहे भाजपा कार्यकर्ता जिनको हटाने में नाकाम रहे पुलिस कर्मी।
भाजपा अपनी नाक बचाने में रही कामयाब
सत्ता पक्ष के लिए जसपुरा क्षेत्र पंचायत प्रमुख का चुनाव बड़ा ही महत्वपूर्ण था। अपने प्रत्यशी को विजयश्री दिलवाने के लिए नामांकन के दिन से वोटिंग के दिन तक मौजूद रहे।
यहां मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामकेश निषाद, पूर्व जिला अध्यक्ष संतोष गुप्ता राष्ट्रीय परिषद सदस्य, बलराम सिंह कछवाह, प्रांतीय परिषद सदस्य अजय सिंह पटेल, बबेरू चेयरमैन विजय पाल सिंह, भाजपा नेता रामकरण सिंह बच्चन, राम सुफल सिंह एडवोकेट, जिला महामंत्री अखिलेश नाथ दीक्षित तथा विवेकानंद गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी, राकेश सिंह चौहान, दीपक सिंह गौर, कृष्ण कुमार शुक्ला किसान मोर्चा अध्यक्ष, राज बहादुर सिंह राजू प्रधान जसपुरा, मैयादीन सिंह, मंडल अध्यक्ष अनूप सिंह, सुजीत पांडेय बबेरू, नारायण सिंह, जगभान सिंह, बाबूराम प्रजापति, जगराम सिंह, शिव दत्त तिवारी, राजीव तोमर, गोरे सिंह, अंकित तिवारी, धनंजय करवरिया, बृजेश सिंह, शिव शंकर भोले, राकेश तिवारी, छेददू सिंह प्रधान पिपरहरी सहित भारी मात्रा में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.