सूरज सिंह, विशेष संवाददाता
बाराबंकी। 'वृक्षारोपण अभियान’ के क्रम में एकल अभियान के बैनर तले बाराबंकी अंचल के संच, कोटवाधाम के विद्यालय ग्राम सेवरहा में वृक्षारोपण पखवारे कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें फलदार, छायादार एवं फूल के अलावा कई अन्य पौधे लगाए गए व लोगों को पेड़ पौधे के बारे में जागरूक किया तथा सदैव पौधों की देखभाल करने का निश्चय किया गया।
अंचल अभियान प्रमुख नैमिष ने कहा कि पेड़-पौधों का महत्व हर किसी को समझना होगा। जब तक हम और आप इसे नहीं समझेंगे तब तक पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बढ़ाया हुआ कदम सार्थक नहीं होगा। कार्यक्रम मे मुख्यरूप अभियान प्रमुख नैमिष संच प्रमुख राम मनोरथ ग्राम प्रमुख कुंदन आचार्या लक्ष्मी एवं संच समिति व ग्राम समिति के सदस्य समेत अन्य उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.