Banda News : ओझा के जुआड़खाने से चार जुआरी गिरफ्तार


  • जुआंड़खाना संचालक सहित पांच हुए मौके से फरार


बबेरु/बाँदा। काफी लम्बे समय से चल रहे ओझा के जुआड़खाने में आखिरकार पुलिस की निगाह टेढी हो ही गई। बबेरू कस्बे के अतर्रा रोड स्थित एक मकान में संचालित जुआड़खाने में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर व बबेरू क्षेत्राधिकारी के कुशल पर्यवेक्षण पर अपराध की रोकथाम को लेकर बबेरू पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। तभी खास मुखबिर की सूचना पर पुलिस अभियुक्त संतोष कुमार पुत्र हरीनाथ सिंह, विजय पाल सिंह पुत्र बोधन सिंह, दोनों अभियुक्त निवासी नगर व कोतवाली बांदा, और तीसरा अभियुक्त प्रवीण कुमार पुत्र शारदा प्रसाद, बनारसी यादव पुत्र धर्मराज यादव, दोनों निवासी व थाना अतर्रा को पुलिस ने बबेरू कस्बे के अतर्रा रोड स्थित अश्विनी ओझा के मकान से सोमवार को जुआ खेलते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

वहीं 5 जुआरी मौके से भाग निकले, और गिरफ्तार किए गए चारों अभियुक्तों के पास से जमा तलाशी से 14500 मालफड़, व एक गड्डी तास पुलिस ने बरामद किया है। वहीं पुलिस चारों अभियुक्तों के विरुद्ध जुआ अधिनियम के तहत संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। और अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान 5 जुआरियों के और प्रकाश में नाम आए हैं, जो मौके से भागने में सफल रहे। और पुलिस फरार जुआरियों की तलाश में जुटी हुई है। 

गिरफ्तार करने वाली टीम में बबेरू क्षेत्राधिकारी सियाराम, बबेरू कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार, उप निरीक्षक रामदिनेश तिवारी, उप निरीक्षक सुजीत कुमार जयसवाल, हेड कांस्टेबल राजधर, कांस्टेबल ईशांत सैनी, शिव प्रकाश, चंदन सिंह, विजय सिंह यादव, गौरव कुमार गौतम मौजूद रहे।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ