- जिला कार्यकारणी की बैठक में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा
- राजनीति में हिस्सेदारी न मिलने पर चर्चा
बांदा। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष श्री विनय श्रीवास्तव जी ने बांदा जिला की कार्यकारणी के साथ बैठक की और कायस्थ परिवार के साथ कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा परिचर्चा की। बाँदा कार्यकारणी द्वारा श्री विनय श्रीवस्तव जी का माल्यार्पण कर एवं स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया गया शानदार भव्य स्वागत। कार्यक्रम का संचालन अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिला अध्यक्ष श्री अचिन खरे ने किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रांतीय मंत्री डॉ मनोज अस्थाना ने की। मुख्य अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष श्री विनय श्रीवास्तव जी ने अपने वक्तव्य में संगठन के राजनीतिक पहलुओं पर प्रकाश डाला और राजनीतिक दलों द्वारा कायस्थ जाति को अनदेखा करने व राजनीति में हिस्सेदारी ना मिलने पर चर्चा की।
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने हेतु इस अवसर पर बाँदा नगर के प्रबुद्ध गणमान्य व्यक्तियों में समाजवादी युवा नेता श्री अनिल यादव जी, डॉ0 प्रसून खरे, श्री एम0के0 कुलश्रेष्ठ, मनीष निगम, तरुण खरे, संजय निगम अकेला, शेलेन्द्र मोहन श्रीवास्तव उपस्थित रहे साथ ही जिले की कार्यकारणी के जिला अध्यक्ष अचिन खरे, शुभाशु खरे, अरूनव प्रताप निगम, अनंत निगम, अविनाश निगम, लाल अंशु निगम, शशिकांत जी, जिला महामंत्री प्रियांशु सक्सेना, मोहित सक्सेना जिला महामंत्री व प्रसून श्रीवास्तव जिला महामंत्री(युवा प्रकोष्ट) के साथ सभी पदाधिकारीण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.