- दरियाबाद ब्लाक प्रमुख के लिए आकाश पांडेय पुत्र विवेकानंद पांडेय ने किया नामांकन
भक्तिमान पांडेय
बाराबंकी। जनपद के हर ब्लाक में सपा भाजपा प्रत्याशियों ने अपना अपना नामांकन बहुत ही जोश के साथ नामांकन किया। ब्लाक प्रमुख के चुनाव में गुरुवार को हुई नामांकन प्रक्रिया में ब्लॉक बनीकोडर में सात प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह से ही भाजपा विधायक सतीश चंद्र शर्मा,भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव के साथ पूर्व प्रमुख चंद्रशेखर वर्मा ने अपनी पत्नी उर्मिला देवी व पुत्रवधू रुचि वर्मा अपने समर्थको के साथ ब्लॉक बनीकोडर कार्यालय पहुँची जहां पांच सेट में नामंकन दाखिल किया।
वही सपा प्रत्याशी उर्मिला सिंह पत्नी दिनेश सिंह ने नामंकन से पहले भिटरिया चौराहे पर स्थित हनुमान मंदिर पर अपने साथियों व सपा कार्यकर्ता के साथ माथा टेका उसके बाद अपने समर्थको के साथ पैदल पुलिस बैरिकेटिंग तक काफिले के साथ पहुंचे, वहाँ से प्रत्याशी व अनुमोदक व प्रस्तावक के साथ ब्लॉक पहुंचकर नामंकन किया।
सपा प्रत्याशी उर्मिला सिंह पत्नी दिनेश सिंह ने दो सेट नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके साथ जिलापंचायत सदस्य चक्खन यादव, पूर्व बार एसोसियशन अध्यक्ष बब्बन सिंह वीरेंद्र सिंह, पिंकल सिंह, पंकज सिंह सहित सपा के समर्थक मौजूद रहे। वही इस नामांकन प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर क्षेत्राधिकारी पंकज कुमार सिंह नामांकन स्थल पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया,और भारी पुलिस बल के साथ प्रशासन अलर्ट दिखा।
दरियाबाद में भी हुआ नामांकन पत्र दाखिल
वहीं ब्लाक दरियाबाद में भाजपा प्रत्याशी आकाश पांडेय पुत्र विवेकानंद पांडेय ने अपने भाजपा समर्थको के साथ ब्लाक प्रमुख के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया जिससे वहां की जनता द्वारा एक ही नाम आकाश पांडेय की चर्चा तेज दिखी भाजपा समर्थको के साथ क्षेत्रीय लोग भी ब्लाक प्रमुख पद चुनाव लड रहे, आकाश पांडेय का समर्थन करते हुए भारी जयकारे के साथ विवेकानन्द पांडेय व पूर्व ब्लाक प्रमुख देवानंद पांडेय का स्वागत करते हुए नामांकन पत्र दाखिल कराया। इस अवसर पर दरियाबाद विधायक सतीश चंद्र शर्मा, विवेकानंद पांडेय, देवानंद पांडेय, अखिलेश्वर प्रताप सिंह समेत भारी समर्थक लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.