सूरज सिंह, विशेष संवाददाता
बाराबंकी। संदिग्ध परिस्थितियों में दो भैंस व एक पड़वा की संदिग्ध परिस्थितियों मे मृत्यु होने का मामला प्रकाश में आया है। जिसकी पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम कराकर कार्रवाई शुरू की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली रामसनेहीघाट की चौकी हथौधा अंतर्गत ग्राम पूरे बरजोर मजरे मेडुआ निवासी राजकिशोर सिंह पुत्र भगवान बक्श सिंह ने कोतवाली में लिखित तहरीर देते हुए 2 भैंस व एक पडवा की संदिग्ध परिस्थितियों मे मृत्यु का आरोप पडोस के ही संतोष व पवन पुत्रगण रामगोपाल, सत्यनाम पुत्र विश्वनाथ, पुष्पक पुत्र सत्यनाम आदि पर जहर देने का आरोप लगाया है।
राजकिशोर पुत्र भगवान बक्स सिंह ने भैंसो की मौतों का जिम्मेदार सत्यनाम समेत अन्य के खिलाफ तहरीर देकर विधिक कार्यवाही किए जाने की मांग की है। जानकारी अनुसार संतोष व पवन पुत्रगण रामगोपाल, सत्यनाम पुत्र विश्वनाथ, पुष्पक पुत्र सत्यनाम आदि गांव के दबंग व सरहंग व्यक्ति है। अवैध कार्य करते है लम्बी पहुंच के चलते व हरिजन होने का लाभ उठाते रहते है, दबंगई का वीडियो पीड़ित के पास मौजूद है। वहीं कोतवाली पुलिस ने धारा 429 आईपीसी के तहत नामित आरोपियों पर अभियोग पजीकृत कर कार्रवाई प्रारंभ कर दिया है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.