दुकान में ग्राहक आने कम हो गए हैं तो अपनाये ये काम


अक्सर किसी का व्यापार बहुत अच्छा चल रहा होता है और अचानक से उसकी बिक्री रुक जाती है तो लोग कहते है इसके व्यापार को किसी ने बाँध दिया यानी नजर लगा दी। एक व्यापारी के लिए उसकी दुकान उसकी रोजी-रोटी होती है और अगर उसे ही कोई नजर लगा देगा तो वो बर्बाद हो जायेगा।

अगर आप भी चाहते है कि आपके व्यापार, दुकान आदि को किसी की बुरी नजर ना लगे और आपके व्यापार में तरक्की हो तो आप नीचे दिए गए उपाय अपनाएं। इन उपायों को अपनाने से आपके दुकान को किसी की बुरी नजर नहीं लगेगी और आपके व्यापार में  दिन-दुनी रात चौगुनी तरक्की होगी।

दुकान की नजर उतारने के टोटके

  • गोमती चक्र : बारह गोमती चक्र लेकर उसे लाल रंग के कपडे में बांधकर दुकान या ऑफिस के बाहर मुख्य दरवाजे पर लटका दे। इससे आपके दुकान में ग्राहकों की संख्या में इजाफा होगा और व्यापार में आने वाली समस्याएं दूर होगी।
  • नीम्बू : रविवार के दिन 5 नींबू काटकर दुकान में रख दें। इसके साथ एक मुट्ठी  काली मिर्च और एक मुट्ठी पीली सरसों भी रख दे। अगर दिन जब आप दुकान खोले तो इन चीजों को ले जाकर किसी सुनसान स्थान पर रख दे। इन चीजों के साथ आपके दुकान से बुरी नजर भी चली जाएगी।
  • नारियल : एक एकाक्षी नारियल लेकर उसे दुकान में पूजा वाले स्थान पर रखे। रोजाना धुप-दीप दिखाकर इस नारियल की पूजा करे, इससे कारोबार में उन्नति होगी और आपका मन भी व्यापार में लगा रहेगा।
  • निम्बू और मिर्च की माला : शनिवार के दिन निम्बू और मिर्च की माला बनायें। इसके लिए आप काले और मोटे रंग के धागे का इस्तेमाल करें। इसे दुकान के बाहर लटका दे। इससे बुरी नजर अंदर प्रवेश नहीं कर पाएगी। यह टोटका आप घर के बाहर भी कर सकते है। इसे हर शनिवार बदलते रहे।
  • थोड़ा सा साबुत और फिटकरी : आप थोड़ा सा साबुत और फिटकरी लेकर जिस दुकान पर नजर लगी है उस पर 31 बार उतारे। फिर किसी चोराहे पर जाकर उसे उतर दिशा में फेंक दे और बिना पीछे देखें लौट आये। जब आप इस दुकान के टोटके को फेंकने जाए तो अपने मुंह से कुछ ना बोलें।

दुकान में ग्राहक बढाने के उपाय

  • मंगलवार को हनुमानजी को सिंदूर चढ़ाएं

मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर जाए और उन्हें सिंदूर चढ़ाएं। हनुमानजी को संकटमोचक कहा जाता है इसलिए यह आपको और आपकी दुकान को बुरी नजर से बचायेंगे।

  • निम्बू और गंगाजल का कमाल

एक निम्बू लेवें और उसे अपनी पूरी दुकान के अंदर मुट्ठी में बंद करके घुमे। दुकान के एक-एक कोने में निम्बू को लेकर घूमें। याद रखे निम्बू मुट्ठी में बंद होना चाहिए। अब इसे बाहर जाकर चाकू से बीच में से काटकर गली के बाहर फेंक दे। अब गंगाजल को लेकर पूरी दुकान के अंदर छिड़क दे। इससे आपके दुकान की तांत्रिक बाधा भी दूर हो जायेगी और आपकी बिक्री भी बढ़ेगी।

  • शिवलिंग का जल

शिवलिंग पर चढ़े जल को लायें और ॐ नम: शिवाय का जाप करते हुए उसे पूरी दुकान में छिडके। इससे दुकान पर लगी बुरी नजर हट जायेगी।

(राजेश शास्त्री, संवाददाता, सिद्धार्थनगर)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ