BANDA NEWS : समाजसेवी एवं वरिष्ठ ग्राम पंचायत सदस्य सुखलाल बौद्ध एवं प्रधानाचार्या सहित सभी सहायक शिक्षको ने किया वृक्षारोपण


अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ 

बांदा। ग्राम पंचायत मवई बुजुर्ग गाँव के प्राथमिक विद्यालय परिसर भाग संख्या दो में आज वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि समाजसेवी एवं वरिष्ठ ग्राम पंचायत सदस्य सुखलाल बौद्ध रहें। उन्होंने वृक्षारोपण कार्यक्रम के उपलक्ष्य में विद्यालय परिसर में कई पेड़ों को लगाया साथ में प्रधानाचार्या सुमन साहू ने भी वृक्षारोपण किया।


पूर्व वरिष्ठ ग्राम पंचायत सदस्य सुखलाल बौद्ध ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि हम सभी लोगों को अपने आसपास खेतों प्लांट आदि की जगह में ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करना चाहिए। जिससे हमको शुद्ध आक्सीजन एवं छाया मिलती रहे। वहीं, प्रधानाचार्या के साथ ही साथ प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी पीपल, कदंब, गुड़हल इत्यादि पौधों को लगाये। 

इस मौके पर प्रधानाचार्या सुमन साहू, सुखलाल बौद्ध और सहायक अध्यापक कल्पना सिंह, मनीषा, प्रतिभा साहू, अंकिता श्रीवास्तव, ममता गुप्ता, कमला, नेहा मिश्रा सहित अन्य शिक्षिका एवं शिक्षकाएं मौजूद रहे।


अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ, बांदा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ