इस धरती पर पेड़ ही जनजीवन को रखते हैं सन्तुलित : डॉ. अजीत सिंह


सूरज सिंह, विशेष संवाददाता 

बाराबंकी। विकास खण्ड बनीकोडर के कोटवा सड़क स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र परिसर में बनीकोडर के खंड शिक्षा अधिकारी डॉ अजीत सिंह ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण को संतुलित बनाने के लिए सभी से वृक्षारोपण किए जाने की अपील  की। 

उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे मानव जीवन की सुरक्षा के लिए बहुत ही आवश्यक है, इस धरती पर पेड़ ही जनजीवन को संतुलित रखते हैं। आज जो भी असंतुलन पैदा हुआ है उसके पीछे पर्यावरण की अशुद्धता ही है इसे अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर संतुलित किया जा सकता है। 

उन्होंने क्षेत्र के सभी अध्यापकों, अभिभावकों एवं आम जनमानस से एक-एक वृक्ष लगाने की अपील की, साथ ही कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए सभी को संयुक्त प्रयास करना होगा। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष राजेश सिंह, संगठन मंत्री चंद्रशेखर सिंह, धर्मेंद्र सिंह, रवींद्र शुक्ला, अरविंद मिश्रा सहित कई मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ