सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से लखनऊ में मिले डा० अनुराग गर्ग उर्फ संतोष कुमार साथ में ब्लाक प्रमुख भाई आदित्य गर्ग एंव ग्राम प्रधान भाई अभय काैशल
जयराम अनुरागी
बलिया। बलिया के पूर्व मंत्री स्वर्गीय घूरा राम के पुत्र डा० अनुराग गर्ग उर्फ संतोष कुमार द्धारा अपने ब्लाक प्रमुख भाई आदित्य गर्ग एंव चचेरे भाई ग्राम प्रधान अभय कुमार कौशल के साथ लखनऊ मेंं सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से मिलने की खबर जैसे ही सोशल मीडिया में आयी है, जनपद के बेल्थरा रोड विधानसभा का राजनैतिक पारा अचानक उफान मारने लगा है।
ज्ञात हो कि डा० संतोष कुमार 357 बेल्थरा रोड विधान सभा से सपा के एक सशक्त प्रत्याशी है। अपने छोटे भाई आदित्य गर्ग को चिलकहर ब्लाक प्रमुख का चुनाव जितवाने के बाद पहली बार साथ लेकर शिष्टाचार मुलाकात करने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के पास पहुंचे थे। इनके साथ इनके चचेरे भाई नव निर्वाचित ग्राम प्रधान अभय कुमार कौशल भी साथ में थे। इन तीनो भाई के अखिलेश यादव के साथ मिलने वाली फोटो जैसे ही साेशल मीडीया मे आयी है, इनके विरोधियो की नींद सी हराम हो गयी है। जहा पर कुछ लोग अपने राजनैतिक गाड फादरो से फोन पर सम्पर्क साधने लगे है तो कुछ लोग लखनऊ जाने के लिए सुटकेश साफ करने लगे है।
कुछ भी हो इस समय सपा बेल्थरा रोड की राजनीति में सबसे ज्यादे नाम जो चर्चा में है, वह डा० अनुराग गर्ग उर्फ संतोष कुमार का है, जिसने यहा पर सबकी नींद हराम कर रखी है।यहा से यदि अखिलेश यादव डा० अनुराग गर्ग उर्फ़ संतोष को अपनी पार्टी का सिम्बल देते है तो इनकी जीत पक्की है, क्योकिं इस सीट पर इनके पक्ष में सहानुभुति लहर चल रही है। दूसरी बात कि इनके साथ बसपा का एक बहुत बडा खेमा भी साथ आने काे तैयार है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.