छूटे लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाने को पखवाड़ा शुरू

  • पहले दिन बनाए गए 300 गोल्डन कार्ड 
  • एक भी कार्ड न बनवाने वालो परिवारों को वरीयता 
  • नए कार्ड पर आशाओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि 

बांदा। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से आच्छादित आयुष्मान कार्ड विहीन परिवारों को कार्ड उपलब्ध कराने के लिए अभियान शुरू हो गया। यह 9 अगस्त तक चलेगा। प्रत्येक ब्लाक के पांच-पांच गांवों में लगे शिविर में 300 से ज्यादा कार्ड बने।अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आरएन प्रसाद ने बताया कि पखवाड़े में ऐसे परिवारों को तरजीह दी जाना है जिनके एक भी सदस्य का आयुष्मान कार्ड नहीं बना है। 

लक्षित परिवारों को योजना के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें आयुष्मान कैंप तक लाने व परिवार के ज्यादा से ज्यादा लोगों का कार्ड बनवाने का प्रयास किया जा रहा है। इसमें नवनिर्वाचित प्रधानों, रोजगार सेवकों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी सहयोग लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2011 की सूची में कई लोग सर्वे से छूट गए थे, यह सूची पुनः अपडेट की गई है और अब वंचित लोगों को लाभ दिया जाएगा। 

एसीएमओ ने बताया कि जनपद के सभी आठ ब्लाकों के पांच-पांच गांवों में रोजाना शिविर चलाया जाएगा। पहले दिन सोमवार को 40 स्थानों में तैनात वीएलई ने लगभग 300 नए गोल्डन कार्ड बनाए। आशा कार्यकर्ता द्वारा एक परिवार के कई सदस्यों के कार्ड बनवाने पर 10 रुपये तथा एक कार्ड बनवाने पर 5 रुपये दिए जाना है। 

अब तक बनाए जा चुके हैं 1.56 लाख कार्ड

योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक डा.धीरेंद्र वर्मा के मुताबिक जिले में अब तक 1.56 लाख आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। जिले में लाभार्थी परिवारों की संख्या 1.38 लाख है। अनुमान के अनुसार 6.92 लाख लोगों को योजना का लाभ मिलना है। अब तक लगभग 20 प्रतिशत लाभार्थियों का ही गोल्डन कार्ड बनाया जा सका है। जिले में 78286 ऐसे लाभार्थी परिवार हैं, जिनमें परिवार के एक भी सदस्य का कार्ड नहीं बन सका है। 

जिले के 6 निजी अस्पतालों में भी मिल रही सुविधा

योजना से आच्छादित परिवार का एक साल में पांच लाख तक निःशुल्क इलाज होता है। इसके लिए लाभार्थी के पास आयुष्मान कार्ड होना अनिवार्य है। योजना में जनपद के 10 सरकारी व छह निजी अस्पताल में इलाज की सुविधा मिल रही है। निजी अस्पतालों में शहर का नवाब चौरिटी, अवनि परिधि, विक्रम चाइल्ड, अक्षत नर्सिंग होम, सरस्वत नर्सिंग होम व अतर्रा के कमला नर्सिंग होम शामिल हैं।

अन्य खबरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं

Birthday News : आइए जानें मुग्धा गोडसे की बचपन से लेकर अब का सफर 

आज हम आपको भारतीय मॉडल और बॉलीवुड अभिनेत्री मुग्धा गोडसे के बारे में बात करने जा रहे हैं इनका आज जन्मदिन है। उन्होंने अपने मॉडलिंग करियर में कई सौंदर्य प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। साल 2002 में मिस ग्लैडरैग्स मेगा मॉडल हंट के ताज पर कब्जा किया। उसके के बाद साल 2004 में मिस इंडिया प्रतियोगिता तो नहीं जीत सकी लेकिन वह सेमीफाइनल तक पहुंचने में कामयाब रहीं और उन्हें मिस परफेक्ट 10 के ताज से नवाजा गया....

पूरी खबर को पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर जाएं

https://eastnews24x7.blogspot.com/2021/07/happy-birthday-news.html?m=1

पैलानी तहसील क्षेत्र के खप्टिहा कलाँ गांव में बने गल्ला मंडी में कब्जा करने की नीयत से गांव के ही कुछ लोगों ने पूरे भवन को तोड़ दिया है। आपको बता दें कि सरकार द्वारा किसानों का अनाज खरीदने के लिए ग्रामीण इलाकों में गल्ला मंडी की स्थापना इस उद्देश्य के साथ कि गई थी कि किसानों को अपनी फसल बेंचने के लिए कही दूर न जाना पड़े....... 

पूरा पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

Banda News : गल्ला मंडी में कब्जा करने के उद्देश्य से गांव के ही लोग तोड़ रहे है भवन 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ