सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश के जनपद सिद्धार्थनगर सहित समूचे जपनदीय व ग़ैर जनपदीय क्षेत्रों में कम दबाव क्षेत्र बनने के कारण बंगाल की खाड़ी से आने वाली मानसूनी हवाएं सक्रिय हो गई हैं जिसके चलते जिले में और जिले के आसपास के क्षेत्रों में अच्छी बारिश हो रही है। मौसम विभाग से प्राप्त आंकड़ों के विश्लेषण के अनुसार मौसम विशेषज्ञ सूर्य प्रकाश सिंह ने इस संवाददाता को बताया कि आने वाले दिनों में 3 दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी।
सूर्य प्रकाश सिंह, मौसम विशेषज्ञ |
मौसम विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, अगले 3 दिनों तक 7 से 26 एमएम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों को अलर्ट किया है क्या है कि मौसम को ध्यान में रखकर अपने घरेलू एवं कृषि कार्य करें। बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है रविवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई है। पूर्वी हवा 14 से 17 किलोमीटर तक चलने की संभावना है।
बताया जाता है कि मानसून की बारिश किसानों के लिए लाभदायक साबित होगी। क्योंकि सम्पूर्ण क्षेत्र में हो रही मानसूनी बारिश किसानों के लिए लाभदायक साबित होगी क्योंकि धान की रोपाई जिले में जोरों पर है। पिछले कुछ दिनों से बारिश ना होने के कारण तहसील क्षेत्र इटवा में सूखे की स्थिति बनी हुई थी लेकिन मानसून सक्रिय होने के कारण धान की रोपाई के लिए किसान काफी उत्साहित हैं।
(राजेश शास्त्री संवाददाता सिद्धार्थनगर)
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.