विजय कुमार, संवाददाता
बाराबंकी। आज दिनांक 02/08/2021 को नेहरू युवा केंद्र बाराबंकी की जिला युवा अधिकारी प्रियंका चौहान के दिशा निर्देशन में विकासखंड बाराबंकी की ग्राम पंचायत जसमण्डा में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका शिखा मौर्या ने महात्मा गांधी जी के 150वीं जयंती के पावन अवसर पर स्वच्छता पखवाड़ा अभियान(1अगस्त से लेकर 15 अगस्त ) के अंतर्गत स्वच्छता पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्वयं सहायता समूह से कोषाध्यक्ष दीपमाला रही। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका नेहा मौर्या भी मौजूद रही। नेहा ने अपने शब्दों कहा कि स्वछता के प्रति हम सभी लोगो को सजग रहना स्वस्थ शरीर से ही स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है।
सभी पदाधिकारियों ने एवं सदस्यों ने संगोष्ठी में अपने अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि हम सभी को अपना गांव समाज स्वचछ रखना होगा। इस कार्यक्रम में अम्बेडर पार्क में भीमराव अंबेडकर की मूर्तियों को पानी की सहायता से साफ सुथरा किया गया और साफ सफ़ाई के प्रति सजग रहने की शपथ दिलवाई गयी। उपस्थित ग्रामीणजनों ने इस कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रसंशा की। इस अवसर पर दीपमाला, सुशीला, नेहा मौर्या, जानकी, हेमा, बब्ली इत्यादि ग्रामीण मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.