Banda News : ओवर लोडिंग पर चला आरटीओ का चाबुक

  • ओवरलोड ट्रकों व बिना परमिट की बसों को किया सीज
  • 7 ट्रकों व 8 बसों पर की गई कार्यवाही

बांदा। बिना परमिट के अनाधिकृत रूप से प्राईवेट बसों व ओवरलोड ट्रकों पर आखिरकार आरटीओ की नजर टेढी हो ही गई। आरटीओ एसके मिश्रा ने पुलिस टीम के साथ मिलकर ओवरलोड ट्रकों व अनाधिकृत बसों को सीज कर दिया। आरटीओं की कार्यवाही के बाद बस संचालकों व ओवरलोड ट्रकों के संचालकों में हड़कंप मच गया। 

आरटीओ एसके मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में लगातार ओवरलोडिंग और अनाधिकृत रूप से चल रही बसों की शिकायतों के मिल रहीं थी। कई बार चेतावनी देने के बाद भी जब संचालक बाज नहीं आये तो उन्होंने पुलिस बल के साथ देहात कोतवाली व शहर में चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें आरटीओं ने बिना परमिट अनाधिकृत रूप से चल रहीं आठ बसों को सीज कर दिया।

इसके साथ-साथ सात ओवरलोड ट्रकों को भी आरटीओ द्वारा सीज करने की कार्यवाही की गई। आरटीओ श्री मिश्रा ने बताया कि उनका यह अभियान अब लगातार जारी रहेगा। इसके साथ-साथ तेज ध्वनि के साईलेंसर लगाए घूम रहे बुलेट वाहन धारकों पर भी कार्यवाही की जायेगी।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ