राष्ट्रीय कृमि मुक्ति व दस्त नियंत्रण अभियान शुरू


  • बच्चों को खिलाई गई एलबेंडाजाल व जिंक टेबलेट 
  • पांच वर्ष तक के बच्चों को बांटे ओआरएस के पैकेट 

बांदा। प्रदेश सरकार के निर्देश पर जनपद में सोमवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस व सघन दस्त नियंत्रण अभियान की शुरूआत की गई। आजाद नगर स्थित शहरी स्वास्थ्य केंद्र में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी/कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा.आरएन प्रसाद ने बच्चों को जिंक व ओआरएस तथा एलबेंडाजाल की टेबलेट खिलाई। 

नोडल अधिकारी ने कहा कि यह कृमि मुक्ति अभियान राष्ट्रीय स्तर पर चलाया गया है। जिसमें 2 वर्ष से 19 वर्ष आयु के सभी बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जा रही है। अभियान के तहत जिले में 8.27 लाख बालक व बालिकाओं को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। बताया कि दवा खाने के बाद किसी बच्चे की जी मिचलने की शिकायत हो तो घबराने की जरूरत नहीं है। उसे तुरंत स्वच्छ पानी पिलाएं एवं बेड पर लिटा दें। इसी तरह दस्त से होने वाले शिशु मृत्यु को शून्य स्तर पर लाने के लिए जनपद में सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा शुरू की गई।

आरबीएसके/आरकेएसके डीईआईसी मैनेजर वीरेंद्र प्रताप ने बताया कि दस्त से होने वाले शिशु मृत्यु को शून्य स्तर तक लाने के उद्देश्य से हर साल सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा शुरू किया गया है। आशा व एएनएम घर-घर जाकर पांच वर्ष उम्र तक के बच्चों को ओआरएस पैकेट व जिंक टैबलेट का करेंगी। आशा अतिसंवेदनशील क्षेत्रों, झुग्गी झोपड़ी, कठिन पहुंच वाले, बाढ़ प्रभावित, निमार्ण कार्य में लगे मजदूरों के परिवार, अनाथालय तथा ऐसा चिह्नित क्षेत्र जहां दो-तीन वर्ष पूर्व तक दस्त के मामले अधिक संख्या में पाये गये हों, आदि स्थानों को विशेष रूप से दवा पहुंचाएंगी। इस मौके पर शहरी स्वास्थ्य समन्वयक प्रेमचंद्र पाल सहित स्टाफ उपस्थित रहा।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ