अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बदौसा/बाँदा। बदौसा थाने से पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ गैंगस्टर आरोपी एवं ग्राम पल्हरी निवासी मंगल सिंह को पुलिस अब तक पकड़ना तो दूर उसकी परछाई को भी नहीं छू पाई है। जबकि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सरगर्मी के साथ उसकी तलाश में जुटी हुई है।
थाना इंचार्ज एसआई कन्हैया लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पल्हरी निवासी एवं गैंगस्टर आरोपी मंगल सिंह को गिरफ्तार कर थाने लाया गया था। जो थाने में पहरा को चकमा देकर फरार हो गया था। उन्होंने बताया कि थाना पुलिस के साथ-साथ आसपास की पुलिस भी आरोपी की तलाश में जुटी हुई हैं, लेकिन अब तक उसे निराशा ही हाथ लगी है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.