कमासिन/बाँदा। थाना क्षेत्र के ग्राम ओझा नगर में आज बुद्धवार को सुबह करीब दस बजे 16 वर्षीय एक किशोरी भैंस चराने जा रही थी।कि जमीन पर हाईटेंशन लाइन की तार पड़ी थी जिसकी चपेट में आकर किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई है बताया गया है कि कुमारी पुष्पा देवी पुत्री राममिलन पटेल भैंस चराने के लिए ले जाते समय हादसा हो गया है जिससे ग्रामवासियों में गहरा आक्रोश व्याप्त है।
प्रधान प्रतिनिधि धीरेंद्र शुक्ला ने बताया है कि तार नीचे जमीन पर गिरने की सूचना कमासिन पावर हाउस तथा लाइनमैन अन्नू यादव को दी गई थी।लेकिन लापरवाही बरतने के कारण यह हादसा हो गया प्रधान प्रतिनिधि ने विद्युत विभाग के आला अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर लापरवाह कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है उक्त घटना की सूचना पुलिस को दी गई है इंस्पेक्टर रामाश्रय सिंह मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही कर रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.