पैलानी/ बांदा। पैलानी थाना क्षेत्र के खप्टिहा कलाँ चौकी अंतर्गत खप्टिहा कलाँ गांव में बीते गुरुवार को गांव के ही दबंग व आपराधिक किस्म का शराबी छंगा विश्वकर्मा का सब्जी की ठेलिया लगाए दशवा पुत्र बलखण्डी व उसकी पत्नी कमलिया से ठेलिया हटाने को लेकर विवाद हो गया था। जो आस पास के लोगो के द्वारा समझा बुझा कर शांत कर दिया गया था।
लेकिन उसी दिन देर शाम को कमलिया अपनी सब्जी की ठेलिया लेकर घर जा रही थी तभी घर से कुछ दूर पहले घात लगाए बैठे छंगा उसके भाई विनोद व लक्ष्मण तथा उनके घर की ही एक महिला ने कमलिया को गाली गलौज करते हुए मार पीट की जब हल्ला हुआ तो कमलिया की लड़की शिवदुलरी व अन्य लोग आ गए तो वे लोग उसको जान से मारने की घमकी देते हुए भाग गए।
घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घायल कमलिया के पति दशवा ने कल खप्टिहा कलाँ चौकी में प्रार्थना पत्र देकर छंगा व उसके भाइयों के खिलाफ मुकदमा लिखावाया। प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ 122/2021 धारा 308,504,506 पंजीकृत किया है। उसी क्रम में पैलानी पुलिस ने आरोपी लक्ष्मण को पकड़ कर जेल भेज दिया है।


0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.