- पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए
शिवम सिंह, संवाददाता
जसपुरा/बांदा। पैलानी थाना क्षेत्र के सिंधन कलाँ गांव के मजरा सिंधन खुर्द आज शुक्रवार को नागपंचमी के त्यौहार के उपलक्ष्य में गांव के बाहर बह रही केन नदी में कपड़े की गुडिया को कूटने गया एक किशोर नदी में डूब गया,किसी तरह से परिजनों ने उसको निकाल कर जसपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर गए जहाँ पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।
जानकारी पाकर मौके पर पहुँची पैलानी पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आज सिंधन खुर्द गांव के गिरजा शंकर शुक्ला का 13 वर्षीय पुत्र प्रयाग शुक्ला अपने हमजोली के बच्चों के साथ में केन नदी में कपड़े की प्रतितात्मक गुड़िया को लड़कियों द्वारा फेकने पर उसको डंडियों से कूटते समय गहरे पानी मे पहुँच गया। बच्चे को डूबते देखकर उसके साथ गए बच्चों ने दौड़कर उसके परिजनों को जानकारी दी।
जानकारी पाकर पहुँचे परिजनो के साथ गांव के अन्य लोगों ने बच्चे को नदी से ढूढ़कर जसपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए जहाँ पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया है।जानकारी पाकर पैलानी थाना के उपनिरीक्षक चंदजीत अपने सहयोगियों के साथ पहुँच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक दो भाई और एक बहन हैं जिसमे से यह सबसे बड़ा था।बड़े बेटे की मौत से माँ पुष्पा देवी का रो रोकर बुरा हाल है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.