- ओरन मंडल की बैठक में आगामी विस चुनाव में सरकार बनाने का आवाहन
ओरन/बांदा। बुधवार को भाजपा मंडल ओरन कार्यसमिति की बैठक नगर के एक मैरिज हाल में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि कानपुर बुंदेलखंड किसान मोर्चा अध्यक्ष बालमुकुंद शुक्ला ने उपस्थित भाजपा बूथ सेक्टर स्तरीय कार्यकर्ताओं से आत्मनिर्भर भारत निर्माण के लिए वर्ष 2022 में भाजपा सरकार बनाने के लिए इमानदारी से मर्यादित तरीके से पार्टी की योजनाओं से अंतिम कड़ी पर बैठे व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने सहित योजनाओं से लाभान्वित कराने का आवाहन किया।
कार्यसमिति की बैठक में मुख्य अतिथि बालमुकुंद शुक्ला किसान मोर्चा क्षेत्रीय अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथ जिला महामंत्री संजय सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष योगेश कुमार द्विवेदी, ब्लाक प्रमुख शंभू प्रसाद कोटार्य, मंडल अध्यक्ष रामबाबू त्रिपाठी ने मंच मे श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन के साथ बैठक का शुभारंभ किया। बैठक का संचालन राहुल द्विवेदी महामंत्री ने किया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंडल अध्यक्ष रामबाबू त्रिपाठी ने सभी मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। बैठक में जिला महामंत्री संजय सिंह ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से मर्यादित तरीके से सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने तथा खाद्यान्न वितरण योजना से जनता को लाभान्वित कराने 5 अगस्त को प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री द्वारा निशुल्क सूखा राशन सामग्री वितरण के दौरान पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहकर व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की।
बैठक में मुख्य अतिथि बालमुकुंद ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया बुंदेलखंड पेयजल समस्या से निजात दिलाने हेतु हर घर नल योजना के तहत तेजी से कार्य चालू , विद्यालयों के छात्रों को सूखा राशन वितरण करोना काल में किया जा रहा है, एक वर्ष से निशुल्क राशन वितरण योजना गरीब मजदूरों के घरों तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है, किसानों को 2 वर्ष से किसान सम्मान निधि दी जा रही है, श्रमिकों का पंजीकरण कराकर आवास बच्चियों की शादी अचानक मौत पर चार लाख रुपए देने का कार्य भाजपा ने किया। सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास से सभी वर्गों के लोगों की भागीदारी सहित आज प्रदेश में विद्युत आपूर्ति 18 से 20 घंटे हो रही है।
कार्यसमिति की बैठक में ओमप्रकाश तिवारी, रमाकांत त्रिपाठी, साकेत बिहारी शिवहरे, गजोधर प्रसाद मिश्रा, राजा बाबू चतुर्वेदी,रसिक शिवहरे जिला प्रतिनिधि, राहुल सिंह, रमेश साहू, नत्थू प्रसाद द्विवेदी, नीरज आर्ट, कमलाकांत त्रिपाठी, बाला प्रसाद तिवारी,हिमान्शू, सुरेंद्र शिवहरे , शिवकुमार कुशवाहा, आशू शिवहरे, संतोष कुमार पांडे, कुलदीप शिवहरे, राधेश्याम साहू, मार्तंड द्विवेदी, भरत लाल चौरसिया सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.