- ग्राम अधांव में हुआ पानी चौपाल का आयोजन
बांदा। बुधवार को ग्राम अंधाव ब्लाक बबेरू जनपद बांदा में पानी चौपाल का आयोजन किया गया। इस पानी चौपाल में मुख्य अतिथि के रुप में उप जिला अधिकारी बबेरू महेंद्र वर्मा व खंड विकास अधिकारी प्रभात द्विवेदी रहे।कार्यक्रम का संचालन जल प्रहरी रामबाबू तिवारी ने किया। पानी पंचायत के दौरान मुख्य अतिथियों को जल संरक्षण के क्षेत्र में गीता कही जाने वाली पुस्तक (आज भी खरे हैं तालाब) को ग्रामीणों ने भेंट कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीताराम दास महाराज बजरंग धाम ने किया।
इस मौके पर विगत 27 जून को गांव के किसानों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की गई। जिसमें खेत का पानी खेत में, गांव का पानी गांव में, मिशन की मन की बात में प्रधानमंत्री मोदी ने की उसके उपरांत तहसील स्तर के अधिकारी गण पहली बार गांव में पानी चौपाल में सहभागिता दर्ज की मुख्य अतिथि के रूप में महेंद्र वर्मा उप जिलाधिकारी बबेरू ने कहा कि जिस प्रकार से गांव के किसानों ने जल संरक्षण का कार्य किया है। उसी प्रकार से पर्यावरण, शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी यहां के स्थानीय निवासियों यानी समाज और राज्य प्रशासन को साझा मिलकर प्रयास करना होगा।
जिससे गांव का नाम मॉडल गांव के रूप में जान आ जाए जल संरक्षण का कार्य वाकई अद्भुत है यहां इसी प्रकार से अन्य गांवों के किसानों को भी कार्य करना होगा जिससे बांदा बुंदेलखंड क्षेत्र अकाल दुष्कल मुक्त हो। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में खंड विकास अधिकारी प्रभात द्विवेदी ने कहा कि गांव में जितने भी विकास कार्य से संबंधित योजनाएं हैं उसके लिए हम तत्पर हैं गांव के लोग और समाज राज्य सभी को मिलकर ग्रामीण विकास की ओर अग्रसर होना चाहिए विकास ऐसा हो जो सतत विकास हो प्रकृति केंद्रित विकास हो गांव के युवाओं को खेल में बढ़ावा देने के लिए यहां गांव के युवा पीढ़ी के लिए मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम भी बनाया जा सकता है।
अगर गांव ग्राम सभा, ग्राम पंचायत के माध्यम से आज वर्तमान में युवा पीढ़ी को शिक्षा के साथ-साथ खेल की ओर अग्रसर होना चाहिए ग्रामीण स्तर में बहुत सी प्रतिभाएं हैं जो खेल में रुचि रखती हैं लेकिन एक उन्हें मंच ना मिलने की वजह से उनकी प्रतिभा दबी रहती है इन्हीं ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने के लिए माननीय मंडलायुक्त जी की मंशा है कि ग्रामीण प्रतिभाओं को मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम के माध्यम से निखारा जाए और गांव के लोग खेल पर रुचि रखें जिससे स्वस्थ शरीर होगा नशाखोरी जुवा खोरी कम होगा।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए रामबाबू तिवारी जल प्रहरी ने कहा कि वर्तमान में खेत का पानी खेत में गांव का पानी गांव में मिशन के तहत जल संरक्षण का कार्य किया जा रहा है लेकिन जल संरक्षण के साथ-साथ हमारे सभी गांव वासियों की मंशा है कि गांव में, रोजगार को लेकर कुछ कार्य किया जाए जिससे गांव से युवा पलायन न करें और गांव का युवा मानव संसाधन का एक अच्छा माध्यम हो सकता है गांव में ही छोटे-छोटे लघु एवं कुटीर उद्योग के माध्यम से यहां के पलायन रोका जा सकता है जब पलायन रुकेगा तो गांव में समृद्धि आएगी गांव खुशहाल होगा गांव संपन्न होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्वामी सीताराम दास जी महाराज जी ने कहा कि इसी प्रकार के आयोजन होते रहना चाहिए जिससे गांव के किसानों का मनोबल बढ़ता है और सकारात्मक कार्य करने के प्रयास में दोगुना मेहनत करना शुरू कर देते हैं।धन्यवाद ज्ञापित ग्राम पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सविता देवी ने किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कृष्ण अवतार दीक्षित आनंद तिवारी सतनारायण तिवारी राधे रमण तिवारी देवनाथ गर्ग इंदल यादव दशरथ पासवान राजा भैया तिवारी सुनील गर्ग मनोज दीक्षित पवन सविता बबलू प्रजापति आदि लोग रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.