खप्टिहा कलाँ में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान


  • पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए

बांदा/पैलानी। थाना क्षेत्र के खप्टिहा कलाँ चौकी अंतर्गत खप्टिहा कलाँ गांव के मजरा कचार बस्ती के मनुई तालाब के पास बीती मंगलवार की रात को एक विवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दिया है। आज बुधवार की सुबह जानकारी मिलने पर खप्टिहा कलाँ चौकी इंचार्ज ओमप्रकाश द्विवेदी अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुँचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बता दें कि बीती रात मंगलवार को भोला की पत्नी श्यामकली उम्र 35 साल ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर में दरवाजा बंद करके छत के कुंडे में अपनी साड़ी से फन्दा बनाकर उसी में झूलकर अपनी जान दे दिया है। जब पति भोला ने खिड़की से देखा तो आस पास के लोगों को जगाकर दरवाजा तोड़वाकर देखा तो फाँसी पर झूल रही थी। सुबह होने पर मृतका के पति भोला ने खप्टिहा कलाँ में सूचना दिया ।सूचना मिलने पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतका की शादी 13 साल पहले हुई थी उसके एक लड़का अनिल हैं। मृतका का पति भोला गांव में ही रहकर मजदूरी करता था।पति भोला ने बताया की रात को खाना न बनाए जाने को लेकर विवाद हो गया था। वह जैसे ही कमरे के बाहर गया तो श्यामकली ने दरवाजा बन्दकरके अपनी साड़ी का फन्दा बनाकर छत की कुंडी में डालकर फाँसी में झूल गई।काफी देर बाद आकर खिड़की से देखा तो वह लटक रही थी।वही खप्टिहा कलाँ चौकी इंचार्ज ओमप्रकाश द्विवेदी ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लगता हैं फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद वास्तविक स्थिति का पता चलेगा।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ