Banda News : 40 साल पहले करोड़ो की लागत से बनी पानी टंकी बनी शोपीस

  • एक भी बून्द पानी नसीब नहीं हुआ गांव वालों को
  • सोचा था बड़े शहरों की तरह उनको भी नल वाला पानी पीने को मिलेगा- ग्रामीण

बांदा/पैलानी। पैलानी तहसील क्षेत्र के खेरेई गांव में कई वर्ष पूर्व करोड़ो रूपये की लागत से जल संस्थान द्वारा एक पानी की टँकी का निर्माण कराया गया था। जिससे लोगो को पीने के लिए साफ एवं स्वच्छ पानी मिल सके। लेकिन सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं को पलीता लगाने के लिए बैठे सरकारी अमले ने कई योजनाओं की तरह इस योजना को एक भी दिन नही चलाया। 

गांव के बुजुर्ग रतिराम के बताया कि लगभग 40 साल पहले जब पानी की टँकी बन रही थीं तो सोचा था कि अब बड़े शहरों की तरह उनको भी नल वाला पानी पीने को मिल जाएगा। लेकिन अब तो लगता हैं कि नल का पानी नशीब नही होगा। गांव के विजय शंकर सिंह ने बताया कि करोड़ो रूपये की लागत से बनी पानी टँकी केवल शो पीस बन कर रह गई हैं। 40 साल टँकी बने हो गया है लेकिन अभी तक एक भी दिन पानी नही दिया है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ