सूचना विभाग ने "सबका साथ सबका विकास" की पुस्तकें "कूडेदान" में डाल कर जलायी


  • सांसद विधायक के शिकायत से नाराज थे सूचना विभाग के अधिकारी
  • सरकार विरोधी अधिकारी ने जला दी मोदी योगी की उलब्धियाँ
  • सूचना विभाग ने सबका साथ सबका विकास की पुस्तकें कूडेदान में डाल कर जलायी

बाँदा। भ्रष्टाचार में लिप्त बाँदा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग ने केंद्र और प्रदेश सरकार की छपी हुई उपलब्धियों की पुस्तकों को कलेक्ट्रेट परिसर में रखे एक बड़े कूड़ेदान में ठूस कर आग लगा दिया है। विगत माह पहले सरकार की उपलब्धियां और जनता को मिलने वाली योजनाओं की किताबे व कैलेंडर सूचना विभाग में वर्षो से रखी होने से सांसद विधायकों ने नाराजगी जताई थी ये पुस्तकें सरकार द्वारा लाखों रुपये की कीमत में छपाई गयी है। जन प्रतिनिधियों का कहना था ये पुस्तके  ग्रामीण क्षेत्र में लोगों के बीच होनी चाहिए वो सूचना कार्यालय में धूल खा रहीं है।सूचना विभाग की इस घोर लापरवाही को लेकर जनपद के एक विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर मामले की जानकारी दी थी। 

आनंद स्वरूप द्विवेदी, मीडिया प्रभारी बीजेपी, बांदा, उत्तर प्रदेश 

नतीजा ये हुआ की सरकार विरोधी सूचना विभाग के अधिकारी कर्मचारी ने कार्यालय से पुस्तके निकाल कर कूड़ेदान के एक बड़े टैंक में ठुस्वा दी। सबूत और नामों निशाँन मिटाने के लिए पुस्तकों में आग लगा कर जला दिया। आपको बता दें कि इस बड़ी दुस्साहस में सूचना कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी ये भूल गए कि जिन किताबो को कूड़ेदान टैंक में ठूस कर जलाई जा रही हैं उन किताबो में केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के मुखिया देश के प्रधान मंत्री और उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री की फ़ोटो छपी हुई है। 

सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं को जानकारी के लिए किताबें लखनऊ में छपती है शासन इन किताबों को सभी जिले में भेजता है सूचना विभाग के माध्यम से तहसील ब्लाकों और ग्राम पंचायतों के सहयोग से लोगों तक किताबे पहुचाई जाती है लेकिन भस्टाचार में लिप्त और लापरवाह सूचना विभाग के अधिकारी कार्यालय में किताबो को सालों तक रखे रहते है जब सरकार के सांसद और विधायक मामले को संज्ञान में लिया तो सूचना विभाग के अधिकारियों ने किताबों को वास्तविक जगह पहुंचाने बजाय कूड़ेदान में फिकवा दिया।सूत्रों की मानें किताबो और बड़े -बड़े कैलेण्डरों को सूचना विभाग मौका पा कर रद्दी के भाव भी बेचता है।

किताबो की हालत से नाराज हुए भाजपा नेता

भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि सरकार की उपलधियों और जनता के लाभ के लिए सरकार किताबे छापती है इन किताबों से लाखों लोगों को सरकार के ओर चलने वाली योजनाओं की जानकारी मिलती है। ये बुके सरकार और जनता के बीच की धुरी है।

इन किताबों को छपवाने में सरकार की मेहनत तो हैं लेकिन धन जनता का लगा है। इन किताबो में केंद्र सरकार के मुखिया प्रधान मंत्री मोदी जी और उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी जी फ़ोटो लगी है इसलिए इन किताबों को कूड़ेदान में डाल कर जलाना संगीन अपराध है। किताबों को कूड़ेदान में फेंक कर जलाने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिये। भाजपा मीडिया प्रभारी ने कहा कि सरकार विरोधी कार्य करने वाले अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ