अंधविश्वास को रोकने के लिए पहुंची पुलिस

  • प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों को भीड़ लगाने से रोका

शिवम सिंह, संवाददाता 

बांदा। जसपुरा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत झंझरी पुरवा में आस्था के नाम चल रहे आडम्बर के खुले खेल की खबर प्रमुखता से छपने के बाद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को मामले को संज्ञान लेकर पीपल के पेड़ के पास एकत्रित हुए लोगों को वहां से कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन बताकर वहां से चलता कर दिया। 

बताते चलें कि अंधविश्वास में पीपल के पेड़ के पास बरमबाबा का वास मानकर हजारों की संख्या में लोगा वहां पहुंचने लगे थे। जिससे कोरोना प्रोटोकाल का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा था। वहीं हमारे समाचार पत्र ने खबर को प्रमुखता से छापकर इस प्रकार के अंधविश्वास का विरोध किया था। जिसको संज्ञान में लेकर प्रशासनिक अधिकारियें व पुलिस अफसरों ने मौके पर पहुंंचकर लोगों को वहां से चलता कर दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ