आगनवाड़ी कार्यकत्री आयशा बानो और राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका द्वारा कोविड -19 टीकाकरण में घर-घर जाकर टीका के लिए लोगों को किया प्रेरित

विजय कुमार, संवाददाता 

बाराबंकी। नेहरू युवा केंद्र बाराबंकी की जिला युवा अधिकारी प्रियंका चौहान के दिशा निर्देशन में विकासखंड बाराबंकी की ग्राम पंचायत गनोरा में स्वास्थ्य विभाग से आई हुई टीम द्वारा ए0एन0एम0 लक्ष्मी द्वारा 100 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया।

आगनवाड़ी कार्यकत्री आयशा बानो और राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका शिखा मौर्या द्वारा हो रहे कोविड -19 टीकाकरण में घर-घर जाकर टीका के लिए लोगों को प्रेरित किया और और हो रहे टीका स्थल प्राथमिक विद्यालय गनोरा तक पहुचाया।

उन्होंने लोगों के मन में जो टीकाकरण हेतु जो भ्रांतियां थी उन्हें समझा बुझा कर टीका से होने वाले फायदे के बारे में बताया।इस अवसर पर आशाबहु सरस्वती, गीता, आगनवाड़ी कार्यकत्री आयशा, विजयलक्ष्मी, सहायिका रेखा देवी, बबली शिखा मौर्या ए0एन0एम0 लक्ष्मी और ग्रामीणजन भारी संख्या में मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ