- किसानां को दी गई जलवायु परिवर्तन की जानकारियां
बांदा। गुरूवार को राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा पोषित भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना ‘जलवायु परिवर्तन पर राष्ट्रीय अनुकूलन कोष (नेशनल एडाप्टेसन फ़न्ड फ़ार क्लासमेट्स चेंज) के अंतर्गत बाँदा जनपद के पाँचों ग्राम वन समितियों अमारा, मान्चा, करतल, सढा एवं डडवामानपुर द्वारा लाए गए कृषकों को बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, बाँदा के परिसर में स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में जलवायु परिवर्तन एवं उसके प्रभाव को रोकने एवं इन परिस्थितियों में कृषि एवं पशुपालन के विकास एवं बचाव हेतु प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के निदेशक, प्रसार डाक्टर नरेन्द्र सिंह, प्राध्यापक डा. श्याम सिंह, प्लांट प्रोटेक्शन के विशेषज्ञ डाक्टर मंजुल पाण्डेय, पशुपालन शासकीय विशेषज्ञ डाक्टर मानवेंद्र सिंह ने कृषकों को विस्तार में प्रशिक्षण दिया। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी बाँदा संजय अग्रवाल व बाँदा, तिन्दवारी व पैलानी रेंज के क्षेत्रीय वन अधिकारी व समितियों के अध्यक्ष व सचिव भी उपस्थित रहे।


0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.