इंडियन रिपोर्ट्स एसोसिएशन की देवीपाटन मंडल और जिला बहराइच ईकाई को भंग किया गया

 

  • संगठन के कार्यों में दिलचस्पी न लेने पर प्रदेश अध्यक्ष राशिद अली ने की कार्यवाही 

तारिक अली

बहराइच। इंडियन रिपोर्ट्स एसोसिएशन ने देवीपाटन मंडल और जिला बहराइच इकाई, श्रावस्ती इकाई को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है प्रदेश अध्यक्ष राशिद अली ने यह कार्यवाही सदस्यों की लापरवाही के कारण की है प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार श्रीवास्तव, प्रदेश प्रवक्ता संतोष कुमार मिश्रा, प्रदेश मुख्य संगठन सचिव जिब्राइल खान प्रदेश वरिष्ट उपाध्यक्ष आर के वर्मा अपने पद पर पूर्व की तरह से बने रहेंगे बहराइच जिलाध्यक्ष शास्त्र तिवारी, श्रावस्ती जिलाध्यक्ष हकीम इकरामुद्दीन, मंडल अध्यक्ष सेराज अहमद को उनकी पूरी कमेटी के साथ में भंग कर दिया गया है।

अगर यह इकाई के सदस्य कहीं ईरा का कार्ड प्रयोग करेंगे तो अवैध माना जायेगा तथा उन पर संगठन स्तर से वैधानिक कार्यवाही भी की जाएगी महिला प्रदेश उपाध्यक्ष रही पारुल मिश्रा को भी पद से हटा दिया गया है महिला विंग मंडल अध्यक्ष रोज़ी परवीन अपने पद पर बनी रहेंगी बहराइच महिला विंग की जिलाध्यक्ष अंजली सिंह को भी पद से हटा दिया गया है प्रदेश अध्यक्ष राशिद अली ने बताया कि आज बहराइच में संगठन की अति आवश्यक बैठक आयोजित की गई थी मगर उनके बार बार कहने के बाउजूद संगठन के पदाधिकारी व सदस्य मीटिंग के लिए आने को तैयार नही थे इस कारण यह कार्यवाही की गई है।

उन्होंने कहा कि संगठन पत्रकार हित के लिए कार्य करता है और अगर किसी पत्रकार पर कोई दिक्कत आती है तो सबको एक साथ खड़ा होना चाहिए मगर ऐसा वर्तमान के सदस्य नही कर रहे हैं उनके द्वारा मटेरा में हुए विवाद की जांच के लिए 11 सदस्यों की टीम गठित की गई थी मगर उन टीम के लोगों ने प्रदेश अध्यक्ष का आदेश नही माना और जांच पर भी नही पहुँचे श्री अली ने कहा कि संगठन में 5 लोग रहेंगे तो ठीक है मगर अपने कर्तव्यों का पालन करें जो आदेश जारी किया जाए उस पर अमल किया जाना चाहिए और जो आदेश न मानते हुए अनुशासन हीनता करेगा उसको कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और तत्काल प्रभाव से इसी प्रकार से कार्यवाही की जाएगी प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि शीघ्र ही बैठक करके सक्रिय पत्रकारों को संगठन में ज़िम्मेदारी दी जाएगी।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ