बांदा की संक्षिप्त खबरों को पढे़ मात्र 2 मिनट में

संदिग्ध परिस्थिति में अधेड़ की मौत

  • अचानक हुई मौत से परिवार में मचा कोहराम

बबेरु/बांदा। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गांव में एक 48 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सातर गांव के रहने वाले शिवअवतार पुत्र सुकदेव वर्मा उम्र 48 वर्ष, यह अपने घर में समरसेबल बना रहा था। 

उसी समय अचानक सीने पर दर्द हुआ। और बेहोश होकर गिर पड़ा, जैसे ही परिजनों ने देखा तुरंत आनन-फानन बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने परीक्षण करने के बाद मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। वहीं परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।

मकान के बाहर सोते समय वृद्ध को दबंगों ने पीटा

बबेरु/बाँदा। मरका थाना क्षेत्र के अधांव गांव का रहने वाला घायल वृद्ध गयाप्रसाद यादव पुत्र बोड़ा यादव उम्र 60 वर्ष ने बताया कि मैं शुक्रवार की बीती रात अपने मकान के बाहर छपरा के नीचे सो रहा था। तभी पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही दबंग आकर मुझको पकड़कर गांव के बाहर जंगल में ले गए, और मुझे मोटर साइकिल की चौन व डंडों से पीटकर घायल कर दिया। 

वहीं घायल की सूचना पर मौके पर पहुंची पीआरबी 112 पुलिस मरका थाने पहुंचाया और मरका पुलिस आज शनिवार की दोपहर घायल को मेडिकल व इलाज ले लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरु में भर्ती कराया जहां पर मेडिकल व उपचार किया गया है। वहीं पुलिस के द्वारा इस मारपीट की घटना की जांच में जुटी हुई है।

महिला ने पिया डाई परिजनों ने अस्पताल में कराया भर्ती

बबेरु/बाँदा। बबेरू तहसील क्षेत्र के घनसौल गांव की रहने वाली पूनम पत्नी पीयूष उम्र 24 वर्ष निवासी घंसौल थाना बिसंडा अज्ञात कारणों के चलते डाई पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जिससे विवाहिता की हालत बिगड़ गई, जिसकी जानकारी होते ही परिजन महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरु में भर्ती कराया, जहां पर महिला का उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया हैं।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में आई नौ शिकायतो में तीन का मौके पर निस्तारण

कमासिन/बाँदा। आज माह के दूसरे शनिवार को नायाब तहसीलदार अभिनव तिवारी की अध्यक्षता में थाना परिसर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमे थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से कमासिन सिकरी, राक्षा, अन्दौरा, अमलोखर, जामू से हर बार की तरह जमीन से सम्बंधित नौ शिकायते आई है।

जिसमे तीन शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक रामआसरे सरोज व नायाब तहसीलदार अभिनव तिवारी द्वारा शेष छः शिकायतो के निस्तारण के लिये टीमें गठित कर दी गई है, इस मौके पर एसआई सुरेंद्र प्रताप सिंह व सभी हल्का लेखपाल व कानूनगो मौजूद रहे।

युवक के मकान की रजिस्ट्री गुम

पुलिस से की शिकायत

बांदा। शहर के मुहल्ला सुतरखाना निवासी संतोष कुमार चौरसिया पुत्र रामनरायण चौरसिया ने सिविल लाईन चौकी  प्रभारी को शिकायती पत्र देकर बताया है कि वह सुतरखाना मुहल्ले के मूलनिवासी है। शहर में कही जाते वक्त उसके मकान के रजिस्ट्री के कागजात कहीं गुम हो गए। जिससे उसको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उसने पुलिस ने रजिस्ट्री के कागजात दिलवाये जाने की मांग की है।

खबरों को पढ़ने के साथ-साथ देखें यह राजनीति वीडियो को....





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ