बूथ अध्यक्षों ने 2022 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनने का लिया संकल्प


अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बबेरू/बांदा। गुरूवार को बबेरु सेक्टर के 25 बूथ नगर/ग्रामीण की समीक्षा बैठक जोन सेक्टर बूथ प्रभारियों एवं नगर के पार्टी के लोगो की मौजूदगी में पूर्व विधायक विशम्भर सिंह यादव ने की और सभी बूथ अध्यक्षो को अपने बूथ में जाकर जो 18 वर्ष की आयु पूरी कर लिए है उनके नाम वोटरलिस्ट में चढ़वाकर बूथ को मजबूत करें। पूर्व विधायक ने सभी बूथो में प्रभारी बनाकर बूथ की समीक्षा भी करने को कहा साथ ही एक यूथ की 20 लोगों की नई कमेटी भी बनाने को कहा। सभी लोगो ने सहमति जताई और 2022 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनने का संकल्प लिया। 

इस दौरान लाखन निषाद, छेदीलाल गुप्ता, दिलीप सोनी, जगन्नाथ गुप्ता, ज्ञानसिंह यादव, कृष्णकुमार गुप्ता, जज्जी अखिलेश पाल, अनूप गुप्ता, अखिलेश खेगर, इंद्रपाल यादव, शाहनवाज खान, सानू अबरार खांन, दिनेश यादव, जयकिशन जैकी, तन्मय साहू, केके महंत मूलचंद्र यादव, राजा कुशवाहा, राकेश कुशवाहा, दिनेश चौरसिया, दिन्ना, नरेंद्र गुप्ता, मन्ना शिवा सोनी, राजकरण यादव, नारायण गुप्ता, लल्ला गुप्ता, अवनीश श्रीवास्तव, विनीत कुशवाहा, संदीप यादव, अरुण यादव, राजेश चौधरी, आसिफ मिर्जा, विनय पाल, आशीष यादव, बाबूलाल राजपूत, ज्ञानप्रकाश गुप्ता, अरविंद गुप्ता, अभिषेक सिद्धार्थ सिंह, ब्रजमोहन गुप्त, आदित्य श्रीवास्तव, अर्पित कोटार्य, सचिन गुप्ता, शिवमिलन बर्मा सहित सैकड़ों नगर समाजवादी साथी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ