Banda News : चोरी की पिस्टल के साथ 25 हजार का इनामिया अपराधी गिरफ्तार

पकड़ने गयी एसओजी व पुलिस टीम पर पिस्टल से किया हमला

तीन दर्जन से अधिक आपराधिक मामलों में है संलिप्त

बांदा। मुखबिर से मिली सूचना पर एसओजी ने शहर से भाग रहे इनामिया अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। पकडे गये अपराधी के पास से पुलिस को एक पिस्टल भी बरामद हुयी। इनामिया अपराधी को पकड़ने में पुलिस को खासी मशक्कतों का सामना करना पड़ा। पुलिस की चेतावनी के बाद भी जब अपराधी ने सरेंडर नहीं किया तो पुलिस की ओर से की गयी फायरिंग में वह जख्मी हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। 

शासन के निर्देशों पर अपराधियों के खिलाफ चलायी जा रही मुहिम में जनपद की पुलिस को एक और सफलता मिली, जब उसने एक इनामिया अपराधी को गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक इनामिया अपराधी शहर के बाहर मवई बाईपास के पास घूम रहा है तथा वह जनपद से भागने की फिराक में है। जिस पर एसओजी तथा कोतवाली नगर पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर अपराधी की घेराबंदी कर दी। पुलिस को अपने पास आता देख इनामिया अपराधी ने उन पर पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की ओर से जवाबी फायरिंग की गयी। जिसमें एक गोली अपराधी के पैर में लग गयी। जिसके बाद उसने खुद को सरेंडर कर दिया। घायल अपराधी को पुलिस ने उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। 

घटना के संदर्भ में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी थी कोतवाली नगर के मुहल्ला कटरा नुनियामोहाल का रहने वाला अमित सोनी उर्फ अन्तिम सोनी पुत्र रामनारायण सोनी जिस पर जनपद के विभिन्न थानों में दो दर्जन से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज है, शहर के बाहर मवई बाईपास के पास घूम रहा है। जिसके बाद पुलिस सयुंक्त टीम द्वारा उक्त स्थान की घेराबंदी की गयी। पुलिस पर पकडे गये अमित सोनी द्वारा फायरिंग शुरू कर दी गयी। लेकिन जवाबी फायरिंग में वह घायल हो गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकडा गया अमित सोनी जनपद में 25 हजार का ईनामिया हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। जिस पर बीस से अधिक मामले दर्ज है। 

उन्होंने बताया कि अमित सोनी के पास से पुलिस को एक पिस्टल बरामद हुयी है। जिसकी शिनाख्त बीते 15 अगस्त की रात तुलसीनगर निवासी रामरूप सिंह पुत्र मनोहर सिंह के घर से पकडे गये अपराधी द्वारा चोरी की गयी थी। चोरी के मामले में कोतवाली नगर में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। पुलिस अधीक्षक ने इनामिया अपराधी को पकड़ने वाली एसओजी तथा कोतवाली नगर पुलिस टीम की पीठ थपथपाते हुए कहा कि जनपद में आगे भी अभियान जारी रहेगा। इस अपराधी को गिरफ्तार करने में एसओजी प्रभारी मयंक चंदेल, नगर कोतवालो प्रभारी योगेन्द्र प्रताप, एसओजी अश्वनी प्रताप सिंह, एसओजी भानु प्रकाश व एसओजी सत्यम गुर्जर शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ