राजस्व अधिकारियों के साथ मिलकर करायें समस्या का समाधान : आईजी

  • सम्पूर्ण समाधान दिवस में आईजी ने सुनीं फरियादियों की समस्याएं

बांदा। पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र के. सत्यनारायाणा द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर सदर तहसील जनपद बांदा में आए हुए सभी शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को सुना गया। जिसमें देव नारायन सिंह पुत्र रासनेही सिंह, श्रीमती मुन्नी पत्नी राम बहोरी, सुशीला पत्नी स्व शिवपूजन शर्मा व अन्य कि शिकायतों को सुना गया। आईजी द्वारा पुलिस से संबंधित जो भी शिकायतें प्राप्त हुई हैं। उनको मौके पर निस्तारित किया गया व अन्य शिकायतो पर संबंधित अधिकारी व कर्मचारी को जांच कर तत्काल आवश्यक वैज्ञानिक कार्यवाही किए जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।

आईजी द्वारा तहसील दिवस पर आने वाले सभी आगंतुकों की जो भी शिकायतें है, उनपर राजस्व अधिकारी और पुलिस अधिकारी द्वारा साथ मिलकर आपसी सामंजस्य से प्राप्त विवादों को जल्द से जल्द निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिए गए। साथ ही लोगों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया व संपूर्ण समाधान दिवस में जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना जाए, उनकी समस्याओं का तत्काल गुणवत्ता के साथ निस्तारण किया जाए। इसके निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ