बांदा। बुधवार को कमांडिंग आफीसर उत्तर प्रदेश एनसीसी बटालियन फतेहपुर कर्नल ओपी शर्मा के निर्देशानुसार आदर्श बजरंग इंटर कालेज बांदा में संचालित जूनियर डिवीजन तथा सीनियर डिवीजन एनसीसी कैडेटों की भर्ती सत्र 2021-23 के लिए पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 8 सितंबर 2021 को संपन्न हुई बटालियन से आए हुए भर्ती बोर्ड द्वारा भर्ती की प्रक्रिया पूर्ण हुई।
भर्ती बोर्ड में सूबेदार जय कुमार, हवलदार सुनील इक्का, हवलदार सुरेंद्र कुमार हवलदार दीपक बहादुर सिंजाली तथा कागजात की जांच हेतु बटालियन के कार्यालय अधीक्षक अशोक कुमार मिश्र उपस्थित रहे। भर्ती के प्रथम चरण में लंबाई, वजन आदि की नाप की गई, दूसरे चरण में दौड़ तथा बीम कराई गई, तीसरे चरण में काग जात (प्रमाणपत्र) का परीक्षण किया गया इसके बाद लिखित परीक्षा कराई गई, इन सभी परीक्षाओं में सफल अभ्यर्थी एन सी सी का 2 वर्षीय प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
इसके बाद इनकी बी प्रमाण पत्र की परीक्षा होगी कंपनी कमांडर एवं प्रधानाचार्य मेजर मिथलेश कुमार पांडे, चीफ ऑफिसर मंगल प्रसाद की उपस्थिति में भर्ती प्रक्रिया पूर्ण की गई। इसमें सीनियर अंडर ऑफिसर अभिषेक सिंह, योगेंद्र कुमार,अनूप सिंह, नीरज, निखिल द्विवेदी, सुमित आदि का सहयोग सराहनीय रहा। सीनियर डिवीजन में 280 छात्रों ने तथा जूनियर डिवीजन में 123 छात्रों ने प्रतिभाग किया अंतिम चरण की परीक्षा में सीनियर डिवीजन के 79 छात्रों ने तथा जूनियर डिवीजन के 64 छात्रों ने प्रतिभाग किया।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.