
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह भी सोमवार को कोरोना पॉजिटिव आ गए। स्वास्थ विभाग की टीम ने उन्हें शाम को एसजीपीजीआई में में भर्ती कराया। इसके साथ ही शामली से भाजपा के विधायक तेजेंद्र निर्वाल भी कोरोना वायरस की चपेट में हैं। कल्याण सिंह को संजय गांधी पीजीआई के कोराना हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस लगातार बढ़ता जा रहा है। इसमें योगी सरकार के कई मंत्री चपेट में आ चुके हैं। चार दिन पहले कारागार मंत्री जय कुमार जैकी कोरोना पॉजिटिव मिले थे। भूपेंद्र सिंह चौधरी से पहले प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग भी संक्रमितों में शामिल हैं।
अभी तक कोरोना वायरस से जो मंत्री संक्रमित हो चुके हैं उनमें स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, ग्राम विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धरम सिंह सैनी, खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी समेत 17 मंत्री शामिल हैं। इसके अलावा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी संक्रमित हो चुके हैं।

0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.