अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
जसपुरा/बांदा। जसपुरा विकास खंड के विभिन्न क्षेत्रों में सास-बहू और बेटा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इनमें आशा, एएनएम ने परिवार नियोजन के साधनों का उपयोग करने के लिए लोगों को जागरूक किया। स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर एक वर्ष के दौरान चिह्नित नवविवाहित दंपति को परिवार नियोजन साधन के बारे में परामर्श देकर शगुन किट का वितरण किया। अच्छी सास पति और बहुओं को सम्मानित किया गया। ब्लाक क्षेत्र के गांवों में उपकेन्द्रों में चौपालों और सार्वजनिक स्थानों पर सास बहू-बेटा सम्मेलन किया गया। गुरुवार को क्षेत्र के प्रत्येक सम्मेलन में प्रति आशा क्षेत्र से 5-7 परिवारों से सास, बेटा और बहू को लेकर पहुंचीं।
इन्हें परिवार नियोजन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। जसपुरा एएनएम सेंटर प्रभारी सुनीता साहू ने बताया कि सास, बेटा-बहू सम्मेलन का उद्देश्य सास-बहू और बेटे के मध्य समन्वय और संवाद को उनके पारस्परिक अनुभवों के आधार पर बेहतर बनाना है जिससे वह प्रजनन स्वास्थ्य के प्रति अपनी अवधारणाओं, व्यवहार व विश्वास में बदलाव ला सकें। कार्यक्रम में एएनएम, आशा, आशा संगिनी, आंगनबाडी, सीएचओ आदि ने भाग लिया।
अन्य खबरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक पर प्रेस करें-
- BARABANKI NEWS : कोटेदार पर घटतौली व तय मूल्य से अधिक पैसे लेने का आरोप |
- BARABANKI NEWS : भाजपा सरकार के कारण लोकतंत्र कमजोर हुआ - शाफे ज़ुबैरी |
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.