- आयुक्त ने अपात्र द्वारा लिये गए राशन की वसूली के दिए निर्देश
- समाधान दिवस में 70 शिकायतों में 7 का मौके पर हुआ निस्तारण
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बांदा। सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील अतर्रा में मण्डलायुक्त दनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जन सुनवाई के समय अपात्र व्यक्ति रामआसरे के द्वारा आयुक्त से राशन कार्ड बनाने की मांग की गयी तो जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया गया कि शीघ्र जांच कर अवगत कराया जाए कि ये पात्र हैं कि नही! जिला पूर्ति अधिकारी के द्वारा तत्काल जांच कर बताया गया कि रामआसरे के पास टै्रक्टर है और ये पूर्ण रूप से सम्पन्न हैं तो आयुक्त द्वारा जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया गया कि रामआसरे के द्वारा जितना राशन फर्जी लिया गया है उसकी वसूली की जाए।
उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि उन पर भी नजर रखी जाए जो अवैध करोबार करते हैं, कच्ची एवं पक्की शराब का विक्रय करते हैं। गुण्डा, माफियाओं की सूची बनाकर उप जिलाधिकारी को दी जाए जिससे ऐसे अराजक तत्वों पर आवश्यक कार्यवाही की जा सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक लेखपाल को अपने सम्बन्धित ग्राम की जानकारी होनी चाहिए। आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए वोटर लिस्ट का भी काम निष्पक्ष ढंग से किया जाए। उन्होंने कहा कि हम सबको अच्छे भाव से गरीबों के लिए कार्य करना चाहिए और जो शासन की योजनायें चल रही हैं उनका लाभ प्रत्येक पात्र लाभार्थी तक पहुंचाना चाहिए जिससे वे शासन की योजनाओं से लाभान्वित हो सकें।
जिलाधिकारी श्री अनुराग पटेल ने मण्डलायुक्त को आश्वत करते हुए कहा कि महोदय आपके द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का भली-भांति एवं गुणवत्तापरक अनुपालन कराया जायेगा। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जैसा आयुक्त महोदय द्वारा कहा गया कि 10ः00 से 12ः00 बजे तक कार्यालय में बैठकर जन समस्याओं को सुना जाए एवं सूचीबद्ध कर गुणवत्तापरक निस्तारण भी करना सुनिश्चित किया जाए।
तहसील समाधान दिवस में कुल 70 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें राजस्व की 27, पुलिस की 05, विकास की 13, समाज कल्याण 01 एवं अन्य की 24 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें से 07 सन्दर्भों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष प्रार्थना पत्रों को गुणवत्तायुक्त सम्बन्धित अधिकारियों को निस्तारित करने के निर्देश दिये गये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित अधिशाषी अभियंताओं से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिये गये।
सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील अतर्रा में उपस्थित अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 विजय कुमार तिवारी, उप जिलाधिकारी अतर्रा सौरभ शुक्ला, प्रभगीय वनाधिकारी संजय अग्रवाल सहित सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.