BANDA NEWS : गंदगी देख भड़के डीएम, दी निलंबन की चेतावनी

थाना समाधान दिवस में डीएम ने सुनीं समस्याएं

तिंदवारी/बांदा। जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह की अध्यक्षता में थाना दिवस मनाया गया। 6 में से 3 को जिलाधिकारी ने मौके पर ही निस्तारण कर दिया। अन्य तीन समस्याओं को सम्बंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर जल्द निस्तारित कर रिपोर्ट प्रेषित करने को कहा। थाना दिवस में मौजूद जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह से कस्बे के कमलाकांत त्रिवेदी व नगर प्रहरी दीपू सोनी ने कस्बे व क्षेत्र की समस्याएं बताईं। 

बताया कि कस्बे के नेशनल हाईवे पर जलसंस्थान द्वारा पाइप लाइन पड़ी है जो जगह-जगह छतिग्रस्त होने से लीकेज के कारण जल भराव गड्ढ़े हो गए हैं, लीकेज से ही सप्लाई में  दूषित पानी आ रहा है, बिजली की अघोषित कटौती से अब बमुश्किल 4 से 6 घण्टे ही बिजली मिल रही है, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्थाओं का बोल बाला है, वार्ड ब्वाय द्वारा ओपीडी किये जाने की शिकायत भी की। 

सड़कों पर घूम रहे अन्ना जानवरों को गौशालाओं में बन्द करवाने की मांग की। जिलाधिकारी ने सभी समस्याओं को जल्द निपटाने व  पीएचसी की सुविधाएं सही ढंग से संचालन करवाने की बात कही। जिलाधिकारी ने फोन से सम्बंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए जल्द ही समस्याओं को दूर करने को कहा। जिलाधिकारी ने कान्हा पशु आश्रय केंद्र का निरीक्षण किया, ईओ अमर बहादुर सिंह ने जिलाधिकारी को बताया कि 210 गौवंश थे, जिसमें 21 गौवंश कस्बेवासियों को सौंप दिए गए हैं। अब 189 गौवंश हैं।

गौवंशों के जियो टैगिंग न होने पर ईओ अमर बहादुर पर नाराजगी जताते हुए सभी गौवंशों के टैगिंग करवाने का निर्देश दिये। जिलाधिकारी के कस्बे में आने की भनक लगते ही आनन फानन में कुछ घूम रहे आवारा पशुओं को बन्द कर दिया गया था, जैसे ही जिलाधिकारी पशुओं को देखने अंदर गए कुछ जानवरों बाहर को भागने लगे, जिलाधिकारी चुटहिल होते होते बचे। कान्हा पशुआश्रय केंद्र में गन्दगी देख साफ सफाई करवाने को कहा। एक वर्ष पूर्व ट्रक की टक्कर से मुख्य बाजार का शौचालय ध्वस्त हो गया था।

नगर पंचायत अध्यक्ष और ईओ ने ट्रक मालिक से इसका मुआवजा भी ले लिए थे लेकिन अभी तक इसको बनवाया नही, जिलाधिकारी ने ईओ अमर बहादुर को एक सप्ताह के अंदर ध्वस्त पड़े शौचालय को दुरुस्त करवाकर शुरू करवाने को कहा। कस्बे की गन्दगु से पटी नालियों को देखा, ट्राली में भरे कूड़े और नगर पंचायत प्रांगण में फैले गोबर और गन्दगी देख जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह भड़क उठे, ईओ अमर बहादुर को फटकार लगाते हुए कहा ये सब दिखाने लाये हो, निलंबित होना चाहते हो क्या? 

एक सप्ताह के अंदर सभी अव्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक प्रदीप यादव, एसआई मान सिंह, कमलाकांत त्रिवेदी, नगर प्रहरी दीपू सोनी, लेखपाल रामप्रकाश ओझा, राजेन्द्र निगम, श्रीपाल सिंह आदि मौजूद रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ