BANDA NEWS : महिला महाविद्यालय में हुआ फलदार पौधों का रोपण


  • विद्यालय व चिराग फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में हुआ आयोजन

बांदा। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा चलाए जा रहे वृहद राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में चिराग फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में पोषण वाटिका का विस्तार किया गया। महाविद्यालय प्रांगण में पूर्व से विद्यमान पोषण वाटिका में महाविद्यालय की प्राचार्य डा दीपाली गुप्ता एवं सम्मानित अतिथि डा शबाना रफीक के कर कमलों द्वारा नींबू, पपीता, शरीफा, आंवले के पौधों का रोपण किया गया। महाविद्यालय प्रांगण में सहजने के विशाल पेड़ के आसपास गृह विज्ञान विभाग एवं अन्य प्राध्यापकों द्वारा जामुन, अनार, शरीफा, केला, करौंदा, बेल एवं विभिन्न मौसमी सब्जियों का बीजारोपण किया गया। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित महाविद्यालय की डाक्टर सबीहा रहमानी (संस्थापक एवं प्रबंधक चिराग फाउंडेशन) एवं डा सुधा तिवारी (सह-नोडल अधिकारी) राष्ट्रीय पोषण माह, डाक्टर अस्तुति वर्मा, सुश्री नीतू सिंह डाक्टर मोहम्मद अफजल, डाक्टर विनय पटेल, वीरेंद्र चौरसिया एवं रजनी चौरसिया एवं महाविद्यालय के समस्त अध्यापक एवं कर्मचारी समेत छात्राओं की सहभागिता रही। कार्यक्रम में गृह विज्ञान विभाग की छात्राओं को विभिन्न फल सब्जियों में व्याप्त पोषक तत्वों के बारे में जानकारी प्रदान की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ