BANDA NEWS : भारत की आजादी में भगत सिंह का महत्वपूर्ण योगदान : लव सिन्हा


  • जेएन कालेज परिसर में मनाई गई शहीद भगत सिंह की जयंती

बांदा। मंगलवार को उत्तर प्रदेश स्टूडेंट यूनियन एवं पंडित जवाहरलाल नेहरू कालेज के छात्र नेताओं द्वारा अमर शहीद भगत सिंह की जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन किया। जिसके आयोजक जिला अध्यक्ष स्टूडेंट यूनियन शैलेंद्र कुमार वर्मा रहे। वही छात्र नेता बुंदेलखंड विश्विद्यालय लव सिन्हा विशेष रूप से आमंत्रित रहे इस मौके पर वरिष्ठ छात्र नेताओं एवं छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग लिया जिसमें स्वर प्रथम शहीदे आजम भगत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया वही छात्र नेता बुंदेलखंड विश्वविद्यालय लव सिन्हा ने कहा शहीदे आजम भगत सिंह जैसे क्रांतिकारी वीर जवान ने अपनी शहादत दे कर के भारत देश को अंग्रेजों से आजादी दिलाई हम उनके आदर्शों को युगो युगो तक याद रखेंगे वहीं जिला अध्यक्ष स्टूडेंट यूनियन शैलेंद्र वर्मा ने कहा छात्र राजनीति करने वाले हर एक छात्र को शहीद भगत सिंह से प्रेरणा लेनी चाहिए और देश हित में सदैव समर्पित रहना चाहिए।

इसी उपरांत छात्र नेता दीपक गुप्ता ने कहा भारत की आजादी में भगत सिंह ने सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है आज हम सब सुरक्षित है तो उन क्रांतिकारी वीर जवानों की देन है छात्र नेता उदय सिंह ने कहा हम सभी छात्रों को एकत्र होते होते रहना चाहिए और समय-समय पर महापुरुषों के बलिदानों को याद करते रहना चाहिए वही विनय गुप्ता विक्की ने  वीर गाथाओं को सुना कर छात्र-छात्राओं में जोश भरने का कार्य किया छात्र नेता विवेक चंदेल ने कहा युवाओं को अपने देश से प्रेम करना चाहिए किसी जाति विशेष में ना फंस कर भारत के सच्चे सपूत बनकर काम करना चाहिए।

इस मौके पर छात्र नेता, जिला महामंत्री स्टूडेंट यूनियन शिव लखन सिंह, जिला मंत्री अभिलाष गुप्ता, दीपक ठाकुर, अरुण त्रिवेदी, पवन गुप्ता, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य पवन साहू, अंकित साहू, दीपक गुप्ता, विवेक चंदेल, उदय सिंह, नीरज धुरिया, शिवम नायक, विकास गुप्ता, राम मूरत पटेल, विक्की गुप्ता, प्रिया सक्सेना, प्रतिक्षा कश्यप आदि छात्र शामिल रहे कार्यक्रम का संचालन छात्र नेता बुंदेलखंड विश्वविद्यालय लव सिन्हा द्वारा किया गया।

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ