- भवन में आयोजित बैठक में आयुक्त ने ईओ को दिए निर्देश
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बांदा। आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल दिनेश कुमार सिंह द्वारा मंडल के सभी अपर जिलाधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद नगर पंचायत बेसिक शिक्षा अधिकारी खंड शिक्षा अधिकारी के साथ आयुक्त कार्यालय मयूर भवन में बैठक की है। बैठक में अधिशासी अधिकारियों नगर पालिका परिषद नगर पंचायत को निर्देश दिए गए कि शहर में गंदगी अभी दिख रही है तथा कोई जगहों पर अंधेरा रहता है। शहर की मुख्य चौराहों बाजारों तथा सड़कों पर रात्रि में रोस्टर बनाकर साफ सफाई कर आए दिन में अत्यधिक भीड़ भाड़ होने के कारण कार्य सही ढंग से नहीं हो पाता है अतः रात में कूड़ा उठाने वाली गाड़ियां घूमती रहे जहां कहीं भी कूड़ा पड़ा हुआ या इकट्ठा दिखाई दे उसको साफ किया जाए।
अपर जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सधन अभियान चलाकर इस बात की पैकिंग की जाएगी प्रतिबंधित प्लास्टिक का प्रयोग हुई दुकानदार ना करें प्रयोग करते हुए पाए जाने पर उसका चालान किया जाए तथा कठोर कार्रवाई की जाए। आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा ने निर्देश दिए कि सभी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका या नगर पालिका परिषद सुबह शहर का भ्रमण करें तथा देखें कि जहां पर आम जनता सुबह मॉर्निंग वॉक करती है वहां पर गंदगी ना हो और रोशनी की कमी ना हो सड़कें ठीक-ठाक हो। अपर जिला अधिकारी को निर्देश दिए गए कि इंटरलॉकिंग टाइल्स के मानक की जांच करने वाली मशीन जो नगर पालिका में है उसकी जांच कर ली जाए तथा नगर पालिकाओं द्वारा जहां पर इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है उस मशीन द्वारा टाइल्स की गुणवत्ता की जांच की जाए।
इस समय डेंगू मलेरिया एवं वायरल फीवर का मौसम चल रहा है इसमें सावधानी बरतने की जरूरत है प्रशासकीय अधिकारी नगरपालिका तथा नगर पंचायतों को निर्देश दिए गए कि प्रत्येक वार्ड में भ्रमण कर फागिंग एंटी लारवा का छिड़काव करा दिया जाए मेरे द्वारा भ्रमण के दौरान संज्ञान में आता है कि अभी यहां पर आ गई या एंटी लारवा का छिड़काव नहीं कराया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति शत-प्रतिशत करने हेतु उनके घर जाएं मास्टरों को प्रोत्साहित किया जाए तथा जो अध्यापक अच्छा काम करें अच्छे से बच्चों को पढ़ा है उनको सम्मानित भी किया जाए।
निर्देश दिए गए कि किसी भी समय मेरे द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया जाएगा अगर यह संज्ञान में आता है कि विद्यालय में बच्चे नहीं आ रहे हैं तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बच्चों में पढ़ाई के साथ-साथ अच्छे आचरण की भी शिक्षा दी जाए जैसे बड़ों को देखकर बच्चे सम्मान करें उनका चरण स्पर्श करें नमस्ते करें घर से स्कूल आने पर अपने मां-बाप या अभिभावकों के पैर छूकर आए तथा बड़ों का सम्मान करें। खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि गांव के प्रधानों के साथ स्कूल में एक बैठक कर रणनीति बना ली जाए कैसे गांव में शिक्षा की व्यवस्था को और अच्छा बनाया जा सके।
नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान में जो शिक्षा की समिति है वह प्राथमिक विद्यालयों में अवश्य जाएं तथा पीछे बैठकर यह देखें कि विद्यालय में पढ़ाई कैसे हो रही है मिड डे मील में दिए जाने वाले आने को खाकर चेक करें कि मिड डे मील में दिए जाने वाले खाने की गुणवत्ता कैसी है। ग्राम प्रधान की अपेक्षा की गई कि जो बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं उनके अभिभावकों से अपील करें कि बच्चों को स्कूल अवश्य भेजें यह उनके भविष्य का सवाल है। आयुक्त धाम मंडल बांदा सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो अभिभावक अपने बच्चे को स्कूल ना भेजें उनके घर जाएं तथा उनको समझाएं इसके साथ ही प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण भी करें एक ग्रुप बनाएं तथा उसमें अधोहस्ताक्षरी को भी जोड़ें।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.